September Agri Current Affairs Hindi

Rate this post

Agriculture Current Affairs

September Agri Current Affairs Hindi

Agriculture Question and Answer in Hindi

Questions Answer
1 भारत के नए पर्यावरण मंत्री किन्हे नियुक्त किया गया है ? डॉ. हर्षवर्धन
2 पर्यावरण मंत्री डॉ। हर्षवर्धन ने शिक्षक दिवस पर किस App.का शुभारंभ किया ?  Prakriti khoj
3 APEDA ने इंटिग्रेटेड ट्रेसेबिलिटी सिस्टम वाले किस नए एप का शुभारंभ किया है Hortinet
4 विश्व नारियल दिवस 2017 कब मनाया गया ? (www.agriexam.com) 2 सितंबर
5 हाल ही में स्मार्ट कृषि सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया था ? नई दिल्ली
6 राष्ट्रीय पोषण सप्ताह  कब मनाया जाता है ? 1 -7 सितंबर
7 किस राज्य​ में “थिरुवोनम” फसल कटाई का त्योहार मनाया जाता है ?  केरल
8 कृषि समस्याओं का समाधान प्रदान करने के लिए भारत सरकार ने cloud सेवा स्थापित करने की योजना बनायी है, इसे कहा जाएगा ? Farmer zone
9 हरसिमरत कौर बादल द्वारा किस राज्य में सामान्य फूड प्रोसेसिंग इनक्यूबेशन सेंटर फॉर shallots (छोटे प्याज) का शुभारंभ किया गया ? तमिलनाडु
10 Yes बैंक और IIM लखनऊ ने किस उद्देश्य से एक घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं जलवायु साक्षरता फैलाने के लिए
11 किस आयोग ने “राष्ट्रीय पोषण रणनीति” की शुरुआत की, जिसका  2022 तक बच्चों, किशोरी बालिका और महिलाओं को इष्टतम पोषण का दर्जा देने कार्य उद्देश्य है ? नीति आयोग
12 हाल ही में उत्तराखंड में “हिमालय दिवस” किस तिथि को मनाया गया ? (www.agriexam.com) 9 सितंबर
13 केंद्रीय भूजल बोर्ड और IISs बंगलौर ने किस उद्देश्य के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया ? भूजल अनुसंधान
14 किस देश ने कानून ने अपने पहले “पशु कल्याण बिल” को कार्यान्वित किया है? लेबनान
15
भारतीय वैज्ञानिकों​ ने एक कृत्रिम पत्ती विकसित की जो किस पदार्थ से हाइड्रोजन ईंधन उत्पन्न करने के लिए सूर्य के प्रकाश को अवशोषित करेंगी ?
पानी


Questions Answer
16 ICAR ने किस संस्था के साथ मिलकर  “राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना” को ₹1100 करोड़ के बजट  के साथ प्रारंभ किया ? विश्व बैंक
17 कोनसी खाने योग्य ताजे पानी वाली मछली की एक नई प्रजाति पाम्पा नदी में मिली है ? (www.agriexam.com) लेबियो फिलेफेरस
18 सरकार ने दक्षिणी राज्य को 3 लाख टन कच्ची शक्कर आयात करने की अनुमति दी है, जिस पर आयात शुल्क कितने प्रतिशत की दर से लगेगा ?   25%
19 कौन सी भारतीय कंपनी अमरीका स्थित मोनसेंटो कंपनी के कपास के बीज के कारोबार को हासिल करने जा रही है टिएरा एग्रोटेक
20 किस कंपनी ने मानेसर में अपनी पहली “खाद्य सुरक्षा संस्थान” का उद्घाटन किया ? नेस्ले
21 हाल ही में किस शहर में भारत के पहले पानी के ATM का उद्घाटन हुआ ? हैदराबाद
22 पर्यावरण मंत्री डॉ। हर्षवर्धन द्वारा “स्थायी परिदृश्य और वन पारिस्थितिकी प्रणालियों के अभ्यास” पर सम्मेलन में कौन सा अभियान प्रारंभ किया गया ? Wood is good
23 मदर डेयरी फल और सब्जी प्राइवेट लिमिटेड और किस राज्य सरकार ने दूध और दूध उत्पादों के प्रसंस्करण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं  ? महाराष्ट्र
24 NCDEX द्वारा किस कंपनी को “कृषि प्रगति पुरस्कार-2017” से सम्मानित किया गया है ? Raghunandan industries
25 जानवरों के मुद्दो के अध्ययन के लिए भारत का पहला “पशु कानून संस्थान” कहां प्रारंभ किया गया है ? NALSAR कानून विश्वविद्यालय
26 प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन किया, इस बांघ का निर्माण किस नदी पर किया गया है ? नर्मदा नदी
27 बॉन फूड इंडस्ट्रीज और किस संस्थान ने रंगीन गेहूं के पूर्ववर्ती गुणों को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ? राष्ट्रीय कृषि खाद्य जैव प्रौद्योगिकी संस्थान
28 भारत सरकार देश की सभी 2.5 लाख पंचायतों को ₹3700 करोड़ से कब तक Wi-Fi सुविधा युक्त बना देगी ? मार्च 2019
29 काजू निर्यात संवर्धन परिषद ने  “5वें काजू इंडिया-2017” का आयोजित कहां किया ? (www.agriexam.com) गोवा
30 कृषि मंत्री ने कहा रबी अभियान के लिए कृषि पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया ? नई दिल्ली

Questions Answer
32 कौन से गैर सरकारी संगठन को महिला किसानों के बीच काम करने के लिए  “Equator Prize-2017” दिया गया है ? स्वयं शिक्षण प्रार्थना (NGO)
32 भारत सरकार ने “Zero Hunger” कार्यक्रम किन 3 जिलों में प्रारंभ किया गया है ? गोरखपुर (UP),कोरापुतत (MH) और थांठे (MH)
33 नाबार्ड ने किस राज्य की परियोजना के लिए लगभग 119 करोड़ का ऋण मंजूर किया है ? हरियाणा
34 नई दिल्ली में गोदाम पंजीकरण नियमों को सरल बनाने के लिए कौन सी नई प्रणाली शुरू की गई है? इलेक्ट्रॉनिक नियोज्य गोदाम रसीद प्रणाली
35 किस शहर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी पर “कृषि उन्नीती मेला” का आयोजन​ हुआ था? मथुरा
36 भारत में “परिवार कल्याण जिला समिति” की स्थापना प्रथम बार करने वाला कौन सा राज्य है? त्रिपुरा
37 “विश्व ओजोन दिवस”  कब मनाया जाता है? (www.agriexam.com) 16 सितंबर
38 भारत और जापान ने किस क्षेत्र मे अनुसंधान सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ? रेशम  कीड़ा
39 किस देश ने “सहारा वन प्रोजेक्ट” लॉन्च किया है ? जॉर्डन
40 किस मंत्रालय ने तीन अंतर नदी जोड़ने वाली परियोजनाओं प्रारंभिक की है (केन-बेतवा, पर-तापी-नर्मदा और दमांगांगा-पिनजल) ? जल संसाधन और गंगा कायाकल्प मंत्रालय
41 कहां पर राष्ट्रपति रामनाथ कोइवंद ने “सौराष्ट्र नर्मदा सिंचाई अवतार योजना” के लिंक-IV पाइपलाइन नहर के दूसरे चरण का शुभारंभ किया? राजकोट
42 एशियन डेवलपमेंट बैंक ने “Multi- village पेयजल आपूर्ति योजना” के लिए $470 मिलियन लोन को किस राज्य के लिए मंजूरी दी? मध्यप्रदेश
43 जम्मू और कश्मीर सरकार ने इको पार्क की स्थापना किस जिले में की है? (www.agriexam.com) राजौरी
44 भारत ने अक्टूबर 2016 में जर्मनी के साथ आपसी सहयोग के लिए किस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे ? झेबु मवेशी जीनोमिक्स और सहायता प्रजनन तकनीक
45 दिल्ली में ₹16320 करोड़ की बजट योजना “‘सोभाग्य’ – प्रधानमंत्री सहज बिजल हर घर योजना” किसने शुरू की? नरेंद्र मोदी


Questions Answer
46 किसे “अतंरराष्ट्रीय अंडा आयोग” का नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?  सुरेश चित्तुरी
47 “भारी जल बोर्ड” के सीईओ नियुक्त किए गए हैं ? (www.agriexam.com) कामच्य म्वाडिली
48 “कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया” का सीएमडी किसे नियुक्त किया गया है? पी. अली रानी
49 किसे “नीती आयोग” का नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया​ गया हैं ? राजीव कुमार
50 किसे भारत का नया नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CGA) नियुक्त किया गया है ? राजीव महर्षि
51 उत्तराखंड स्वच्छता​ अभियान के लिए किसे Brand ambassador नियुक्त किया गया है ? अक्षय कुमार
52 APEDA के अध्यक्ष कौन हैं? श्री देवेन्द्र कुमार सिंह
53 नवंबर 2017 में नई दिल्ली में आयोजित होने वाले “ग्लोबल फूड मेला” में सरकारी फूड स्ट्रीट का ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है ? संजीव कपूर
54 अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? सुष्मिता देव
55 माल और सेवा कर नेटवर्क(GST) के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? अजय भूषण पांडे
56 “एक विश्व ग्रैंड पिक्स पुरस्कार-2017” के लिए किसे चुना गया है (जैविक खेती में उनके योगदान के लिए) ? पवन कुमार चामलिंग
57
 “विश्व नारियल दिवस 2017” की थीम क्या थी? (www.agriexam.com)
Healthy wealthy life with coconut
58 आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति(सीसीईए) ने  2017-18 से 2028-29 के लिए डेयरी प्रसंस्करण और बुनियादी ढांचा विकास निधि (डीआईडीएफ) को मंजूरी दे दी है ? ₹10881 करोड़
59 नीदरलैंड पर्यावरण आकलन एजेंसी द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 2016 में भारत की ग्रीनहाउस गैस का उत्सर्जन कितने प्रतिशत बढ़ा है? 4.7%
60 ग्रामीण इलाकों के लिए नए लॉन्च किए गए स्वच्छता अभियान का नाम क्या है? ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता​
61 कौन सा बॉलीवुड स्टार Global Diversity Award-2017 के लिए चुना गया ? सलमान खान
62 कोनसा देश हरियाणा की “सफेद क्रांति” को बढ़ावा दे रहा है? (www.agriexam.com) इजराइल

Click Here For Read In English

1 thought on “September Agri Current Affairs Hindi”

  1. Advertisements

Leave a Comment

You can only read