New Horticulture One Liner Hindi (8)

Rate this post

New Horticulture One Liner HindiNew Horticulture One Liner Hindi

New Horticulture One Liner Hindi

Question Answer
करौंदा का कुल है? एपोसाइनेंसी
करौंदा का वानस्पतिक नाम है? कैरिसा करण्डस
करौंदा फल आने व पकने का समय क्रमशः है: ? बसंत ऋतु से वर्षा के प्रारम्भ में
करौंदा में पौधों के रोपण के कितने समय बाद तुड़ाई प्रारम्भ हो जाती है:? चार वर्ष बाद
करौंदे की एक पूर्ण परिपक्व झाड़ी से कितने फल प्राप्त हो जाते है ? 4-5 kg/झाड़ी
करौंदे की खेती हेतु जलवायु है।? गर्म व ठण्डी
करौंदे की व्यावसायिक खेती के लिए आपसी दूरी व गड्डे का आकार क्रमशः रखते हैं  ? 3×3 मी. तथा 60x60x60 सेमी.
करौंदे में बीज द्वारा प्रवर्धन करने ये किस माह में पूर्ण रूप से पके हुए फलों से बीज निकालकर तुरन्त ही बो देने चाहिये। ? अगस्त दिसम्बर
करौंदे में  प्रवर्धन करते है? बीज द्वारा
केला रोपण में दूरी रखते है? 3×3 मी.
केला, अमरूद, पपीता, अंगूर इत्यादि के फल होते है। ; ? सरस या बेरी
केले की उचित वृद्धि हेतु तापमान है? 10-40°C
केले की उपज / है. प्राप्त होती है? 30-50 टन
केले के पनामा विल्ट का रोग कारक है? फ्यूजेस्थिम ऑक्सीस्पोरियम नामक कवक से
केले के लिये उपयुक्त जलवायु? उष्ण व आर्द्र (नम)

Question Answer
केले को धूम्रोपचार द्वारा पकाने के लिये गर्मी व सर्दी क्रमशः कितने घंटे उपचारित करते है ? 18-24 घंटे व 48 घंटे
केले में प्रवर्धन की विधि हे? सर्कस द्वारा
केले में शीर्ष गुच्छा रोग का कारण है? वायरस
केलें में सर्कस हटाना कहलाता है ? डिसकरिंग
गर्म हवायें कौनसी दिशा से आती हैउत्तरी ? पश्चिमी दिशा से
गाजर की प्रति है. बीजदर है ? 5-6kg
गुलाब की कटाई करते है? अक्टूबर में
गृह वाटिकाओं के लिये पपीते की किरण।? पूसा नन्हा
गोभी वर्गीय पौधा है? फूलगोभी, पत्तागोभी
ग्राफ्टिंग क्रिया में जड़ वाला पौधे का भाग होता है ? मूलवृन्त
ग्राफ्टिंग या ग्राफ्टेज में पैतृक गुण युक्त ऊपर जुड़ने वाला भाग कहलाता है ? सांकुर शाखा या टहनी या सायन
ग्रीष्मकालीन फसलों की बुवाई करते है ? जनवरी फरवरी
चटनी में T.S.S. होता है ? 68%
चमेली का प्रसारण करते है ? कटिंग द्वारा

 

New Horticulture One Liner Hindi

More One Liner  Open
Online Agriculture Test Series Open
More Agriculture Knowledge Open

 

Leave a Comment

You can only read