New Hindi Horticulture One Liner (9)

Rate this post

New Hindi Horticulture One LinerNew Hindi Horticulture One Liner

New Hindi Horticulture One Liner

Question Answer
किस फल का प्रयोग च्यवनप्राश बनाने में किया जाता है? आंवला
किस फल के कच्चे फल से प्रोटीन पदार्थ पपेन प्राप्त होता है? पपीता
किस फल के गूदे से गोंद बनता है? लहसुवा
किस फल वृक्ष के फलों का आचार व सब्जी तथा पत्तों से पत्तल व दोने बनाये जाते है? लहसुवा
किस फलवृक्ष का वायुवरोधी रूप में रोपण करते है?? लहसुवा
किस फलवृक्ष के लिये सिर पर आग व जड़े पानी में कहावत उयुक्त है।? खजूर
किस फलवृक्ष में किस्मों के अभाव में दो वर्ग (A) शर्बती-मीठी किस्म (B) खट्टा या कड़वा-खट्ठी किस्म देखने को मिलती है ? फालसा
किसी भी स्थान की वर्ष भर की वर्षा, प्रकाश, तापक्रम तथा वायु के दबाव के औसत को कहा जाता है? जलवायु  (climate)
कृत्रिम वातावरण में पौधे लगाये जा कसते है? ग्रीन हाउस
केला रोपण के कितने समय बाद फल देने लगता है? 9-12 माह बाद
कैंकर जीवाणु का प्रसार होता है ? कीटों व वर्षा की बून्दों द्वारा
कोगल या शाकीग कलम की लंबाई रखते हैं ? 10 सेमी
कोर्डियल कौनसी प्रजाति के फलों से बनायी जाती है? नींबू

Question Answer
किस औषधीय पादप के बीजों के तेल को जैविक ईधन (बायोडिजल) के रूप में काम में लाया जा सकता है ? :रतनजोत
किस औषधीय पादप को नित्य जल चढ़ाना ही पुनित कार्य माना जाता है? तुलसी
किस औषधीय पादप में कैंसर प्रतिरोध तत्व होता है ? रतनजोत
कोशिकाओं के गुणन तथा उत्तको में उचित अंश के  अमुरक्षण कुप्रभावित होना किस खनिज की कमी से होता है? फास्फोरस
कौनसा तेल अचार में परिक्षक का काम करता है ? सरसों
कौनसा फल वृक्ष केवल एक बार ही फल देता है, ? केला
कौनसा फलवृक्ष कागज से जुड़ा है? खजूर
कौनसे पौधों में प्रवर्धन बीज द्वारा ही सम्भव है? पपीता, फालसा
कौनसे पौधों में बीज नहीं होता है? केला तथा बैंदाना अंगुर में
खरपतवार नष्ट करने हेतु 2, 4-D की कितनी मात्रा का छिड़काव किया जाता है ? 0.10%
खरपतवारनाशी के रूप में काम आता है? 2,4-D
खरीफ प्याज की प्रजाति है? N-53
चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों को नष्ट करने हेतु काम में लाते है ? 2,4-D
छाल क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में, क्षतिग्रस्त भाग को साफ करके, उसके दोनों किनारों के चारों तरफ से शाखाओ से जोड़ा जाता है। क्रिया को कहते है। ? बिज्र ग्राफ्टिंग
छुवारे किसके फल को सुखाकर बनाये जाते है? खजूर
छोटे फल वृक्षों के लिये गड्डे का आकार? 50×50-50 cm
जड़ वाली सब्जी है? गाजर

New Hindi Horticulture One Liner

More One Liner  Open
Online Agriculture Test Series Open
More Agriculture Knowledge Open

 

Leave a Comment

You can only read