New Agronomy One Liner Hindi (5)

Rate this post

New Agronomy One Liner HindiNew Agronomy One Liner Hindi (5)

New Agronomy One Liner Hindi

Question Answer
म्यूरेट ऑफ पोटाश (मेथेनो किस नाम से जाना जाता है।  (MOP) Kcl
यूरिया में बाइयूरेट की अधिका मात्रा होती है   1.5% (उर्वरक नियंत्रण के अनुसार)
वर्मी कम्पोस्ट में NPK क्रमशः है   1.5-2.5 (N), 1.6-1.8 (P), 1-1.5 (K)
अरण्डी की खली की कितनी मात्रा प्रति हैक्टर की दर से फसलों की बुवाई के दो सप्ताह पूर्व डालते है   1-1.25 टन हेक्टर
नीम की खली का चूर्ण बुवाई के कितने दिनों पूर्व डाल देना चाहिये   10-15 दिन पूर्व
सिंगल सुपर फॉस्फेट में गंधक की मात्रा होती है   12% (SSP)
डी.ए.पी में फॉस्फोरस व नत्रजन की मात्रा पायी जाती है  146,18%
खेत की तैयारी के समय विभिन्न फसलों में कितना वर्मीकम्पोस्ट/हैक्टर की दर से प्रयोग किया जाता है   2.53 टन/हैक्टर
सामान्यतयाः हरी खाद हेतु बोयी जाने वाली फसलों को कितनी नाइट्रोजन व फॉस्फोरस दी जाती है   20 kg/है. व 40 kg/Hac.
वायुमण्डल में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी होती है   20-6% या 21%
लवणीय-क्षारीय मृदा में कितना प्रतिशत अधिक उर्वरक काम में लेते है   20-25%
बीजोपचार के लिये सामान्यतयाः रसायन की मात्रा लेते है   2-3 gm/kg बीज
उच्च विश्लेषक उर्वरक वे होते हे, जिनमें NPK की मात्रा होती है  25% से अधिक
नील हरित शैवाल कितने kg नाइट्रोजन का योगिकीकरण करता है   25-30kg
हरी खाद वाली फसल के अपघटन हेतु तापक्रम है   25-35°C

Question Answer
CAN में नाइट्रोजन की आवश्यकता होती है   26%/25%
जिप्सम में कैल्सियम व सल्फर की मात्रा 29.2% Ca व 18.6%s
वर्मी कम्पोस्ट बनाने हेतु केंचुए में प्रजनन एवं खाद हेतु नमी व तापक्रम क्रमशः चाहिये।   30% नमी 25-30°C तापक्रम
अलसी के दानों में तेल की मात्रा होती है   33-47%
केंचुएँ के एक कोकून में कितने अण्डे होते हे   3-4 अण्डे
कल्चर से मृदा उपचार करते समय कल्चर की कितनी मात्रा को 50kg छनी की खाद में मिलाकर बुवाई से पूर्व नम खेत में छिड़क देते है   3kg
जौ, जई, धान, सोयाबीन, मूंगफली के आधार व प्रमाणित बीज उत्पादन करने हेतु पृथक्कररण दूरी कितनी रखते है   3×3 मी.
मक्का की संकुल किस्में विकसित करने हेतु आधार बीज/प्रमाणित बीज के लिए पृथक्करण दूरी कितनी रखते है।   400 मी. व 200 मी.
सामान्यतः वर्मी कम्पोस्ट बनाने हेतु बड़े की लम्बाई व चौड़ाई क्रमशः कितनी रखते है   40-50 फीट एवं 3-4 फीट
पौधोपचार हेतु बाल्टी में 10 लीटर पानी लेकर उसमें कितने पैकट कल्चर के मिलाते है   4-5 पैकट
मूंगफली में तेल की मात्रा होती है   45%,43.45%
हरी खाद के लिए सनई कितने दिन में तैयार हो जाती है  45-50 दिन में
विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है   5 जून
पोटेशियम सल्फेट में कितना प्रतिशत पोटाश पाया जाता है   50%/MOP -60%/50P-50%
उचित परिस्थितियों में वर्मी कम्पोस्ट तैयार होने में कितना समय लगता है   60 दिन

New Agronomy One Liner Hindi

More One Liner  Open
Online Agriculture Test Series Open
More Agriculture Knowledge Open

 

Leave a Comment

You can only read