MP RAEO Question Paper 2021 1st sift Paper

4.6/5 - (11 votes)

MP RAEO Question Paper 1st sift

MPPEB RAEO Question Paper

MP RAEO Question Paper 1st sift

Agriexam RAEO 1st Sift Quiz

 

Q.1 Example of an essential mineral plant nutrient is?

एक आवश्यक खनिज पौधों के पोषक तत्वों का उदाहरण है?

(A) Hydrogen/हाइड्रोजन

(B) Oxygen/ऑक्सीजन

(C) Nitrogen/नाइट्रोजन

(D) Carbon/कार्बन

(C) Nitrogen/नाइट्रोजन

 

Q.2 Which of the following is the first step in genetic improvement of plant species?

निम्नलिखित में से कौन पादप प्रजातियों के आनुवंशिक सुधार में पहला चरण है?

(A) Selection/चयन

(B) Domestication/घरेलूकरण (डोमेस्टिकेशन)

(C) Germplasm collection/जननद्रव्य (जर्मप्लाज्म) संग्रह

(D) Hybridization/संकरण

(B) Domestication/घरेलूकरण (डोमेस्टिकेशन)

 

Q.3 Which of the following is the first stage of erosion?

निम्नलिखित में से कौनसा अपरदन का पहला चरण है?

(A) Sheet erosion/शीट अपरदन

(B) Splash erosion/स्फुर अपरदन

(C) Rill erosion/रिल अपरदन

(D) Gully erosion/अवनालिका अपरदन

(B) Splash erosion/स्फुर अपरदन

 

Q.4 What is the capacity of High-volume Sprayer?

उच्चमात्रा फुहारक (सोयर) की क्षमता क्या है?

(A) Less than 400 litres/hac/400 लीटर/हेक्टेयर से कम

(B) More than 1000 litres/hac/1000 लीटर/हेक्टेयर से अधिक

(C) More than 400 litres/hac/400 लीटर/हेक्टेयर से अधिक

(D) Less than 5spray/hac/5 स्प्रे/हेक्टेयर से कम

(C) More than 400 litres/hac/400 लीटर/हेक्टेयर से अधिक

 

Q.5 Nira is prepared from…..?

नीरा को…. से तैयार किया जाता है।

(A) Apple/सेब

(B) Coconut/नारियल

(C) Sweet orange/मीठे संतरे

(D) Mango/आम

(B) coconut/नारियल

 

Q.6 The World Trade Organization (WTO) was formed in the year?

विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) का गठन वर्ष, में हुआ था।

(A) 1990

(B) 1995

(C) 1993

(D) 1996

(B) 1995

 

Q.7 Which of the following agency is responsible for procurement, storage and transportation of food grain production in India?

भारत में खाद्यान्न उत्पादन की खरीद, भंडारण और परिवहन हेतु निम्नलिखित में से कौनसी एजेंसी उत्तरदायी है?

(A) Tribal Cooperative Marketing Development Federation of India/आदिवासी सहकारी विपणन विकास संघ भारत

(B) Ministry of Agriculture/कृषि मंत्रालय

(C) Food Corporation of India/भारतीय खाद्य निगम

(D) National Agricultural Cooperative Marketing Federation of India/भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ

(C) Food Corporation of India/भारतीय खाद्य निगम

 

Q.8 The certification mark employed on agricultural products in India is?

भारत में कृषि उत्पादों पर नियोजित प्रमाणन चिह्न होता है?

(A) AGMARK/एगमार्क

(B) FPO/एफपीओ

(C) ISI/आईएसआई

(D) Hallmark/हॉलमार्क

(A) AGMARK/एगमार्क

 

Q.9 Origin of Species by means of Natural Selection’ was proposed and provided by?

प्राकृतिक चयनके माध्यम से प्रजातियों की उत्पत्ति निम्न के द्वारा प्रस्तावित और प्रदान की गई थी?

(A) Lamark/लैमार्क

(B) Linnaeus/लिनिअस

(C)  Darwin/डार्विन

(D) Mendel/मेंडल

(C)  Darwin/डार्विन

 

Q.10 Pesticides should be stored in a……and…… area?

कीटनाशकों को एक …….और……. क्षेत्र में संग्रहीत किया जाना चाहिए।

(A) dry, cool/सूखे, ठंडे

(B) wet, hot/गीले, गर्म

(C) wet, cool/गीले, ठंडे

(D) dry, hot/सूखे, गर्म

(A) dry, cool/सूखे, ठंडे

 

Q.11 What is the genetic purity of breeder seed?

प्रजनक बीज की आनुवंशिक शुद्धता क्या है?

(A) 100%

(B) 95%

(C) 99%

(D) 98%

(A) 100%

 

Q.12 Gregor Mendel experimented on………hybrids.?

ग्रेगर मेंडल ने…….. संकर पर प्रयोग किया।

(A) garden pea/गार्डन मटर

(B) cowpea/लोबिया

(C) chickpea/छोला

(D) grass pea/घास मटर

(A) garden pea/गार्डन मटर

 

Q.13 In India Farmer FIRST Programme (FFP) was launched in the year….?

भारत में किसान फर्सक कार्यक्रम (एफएफपी) वर्ष…..में शुरू किया गया था।

(A) 2000

(B) 2008

(C) 2016

(D) 2019

(C) 2016

 

Q.14 About …… percent to India’s GDP is contributed by the agriculture sector.?

भारत के सकल घरेलू उत्पाद में लगभग ….. प्रतिशत का कृषि क्षेत्र में योगदान होता है।

(A) 18

(B) 30

(C) 10

(D) 45

(A) 18

 

Q.15 Use of resistant varieties in the Integrated Pest Management is an example of…… control.?

एकीकृत कीट प्रबंधन में प्रतिरोधी किस्मों का उपयोग…… नियंत्रण का एक उदाहरण है।

(A) genetic/आनुवंशिक

(B) biological/जैविक

(C) chemical/रासायनिक

(D) legal/विधिक

(A) genetic/आनुवंशिक

 

Q.16 The repetitive growing of the same sole crop on the same land is referred as..?

एक ही भूमि पर एक ही फसल की दोहरावदार वृद्धि को……के रूप में संदर्भित किया जाता है।

(A) Crop rotation/फसल चक्र

(B) Sole cropping/सोल क्रॉपिंग

(C) Multiple cropping/एकाधिक फसल

(D) Monoculture/मोनोकल्चर

(D) Monoculture/मोनोकल्चर

 

Q.17 The induction of a plant’s flowering process by exposure to the prolonged cold is known as?

लंबे समय तक ठंड के संपर्क में आने से पौधे के फूलने की प्रक्रिया को…. के रूप में जाना जाता है।

(A) Vernalization/वर्नालाइजेशन

(B) Photosynthesis/प्रकाश संश्लेषण

(C) Phototropism/फोटोट्रोपिज्म

(D) Photoperiodism/फोटोपेरिओडिज्म

(A) Vernalization/वर्नालाइजेशन

 

Q.18 Reamer is generally used to extract juice from…..?

रीमर का उपयोग आम तौर पर…. से रस निकालने के लिए किया जाता है।

(A) guava/अमरूद

(B) orange/नारंगी

(C) apple/सेब

(D) pineapple/अनानास

(B) orange/नारंगी

 

Q.19 Which one of the following instruments is used to measure Solar Radiation?

निम्नलिखित में से कौनसा उपकरण सौर विकिरण को मापने के लिए उपयोग किया जाता है?

(A) Barometer/बेरोमीटर

(B) Thermometer/थर्मामीटर

(C) Pyranometer/पाइरोमीटर

(D) Anemometer/एनीमोमीटर

(C) Pyranometer/पाइरोमीटर

 

Q.20 A plant bearing both male and female flowers is known as?

एक पौधा जिसमें नर और मादा दोनों फूल लगते हैं इसे निम्न के रूप में जाना जाता है?

(A) Monoecious/द्विलिंगी

(B) Dioecious/एकलिंगाश्रयी

(C) Hybrid/हाइब्रिड

(D) Polygamous/बहुलिंगी

(A) Monoecious/द्विलिंगी

 

Q.21 Which of the following is the cause of Black Heart Potato?

निम्नलिखित में से कौन ब्लैक हार्ट आलू का कारण है?

(A) Carbon deficiency/कार्बन की कमी

(B) Nitrogen deficiency/नाइट्रोजन की कमी

(C) Manganese deficiency/मैंगनीज की कमी

(D) Oxygen deficiency/ऑक्सीजन की कमी

(D) Oxygen deficiency/ऑक्सीजन की कमी

 

Q.22 Inherent capacity of soil to supply nutrient to plants in adequate and in suitable proportion is called…..?

पौधों को पर्याप्त और उपयुक्त अनुपात में पोषक तत्वों की आपूर्ति करने के लिए मिट्टी की निहित क्षमता को……. कहा जाता है।

(A) soil fertility/मिट्टी की उर्वरता

(B) soil health/मिट्टी की सेहत

(C) soil productivity/मिट्टी की उत्पादकता

(D) soil sickness/मिट्टी के रोग

(A) soil fertility/मिट्टी की उर्वरता

 

Q.23 All-weather phenomena occur in the….. zone of atmosphere?

सभी मौसम की घटनाएं वायुमंडल के……. जोन में घटित होती है।

(A) ionosphere/आयनोस्फियर

(B) stratosphere/समताप मंडल

(C) troposphere/क्षोभमंडल

(D) thermosphere/धर्मोस्फीयर

(C) troposphere/क्षोभमंडल

 

Q.24 Which one of the following is considered as the safest insecticide for vegetables?

निम्नलिखित में से किसे सब्जियों के लिए सबसे सुरक्षित कीटनाशक माना जाता है?

(A) Heptachlor/हेप्टाक्लोर

(B) BHC/बीएचसी

(C) DDT/डीडीटी

(D) Pyrethrin/पाइरेथिरिन

(D) Pyrethrin/पाइरेथिरिन

 

Q.25 Which of the following is the Apex body of Agriculture marketing?

निम्नलिखित में से कौनसा कृषि विपणन का शीर्ष निकाय (एपेक्स बॉडी) है?

(A) ATMA

(B) APEDA

(C) ICAR

(D) NAFED

(D) NAFED

 

Q.26 In India cultivation of Durum Wheat is primarily confined to….?

भारत में ड्यूरम गेहू (डरुम गेहू) की खेती मुख्य रूप से, तक सीमित है।

(A) Uttar Pradesh

(B) Madhya Pradesh

(C) Bihar

(D) Assam

(B) Madhya Pradesh

 

Q.27 …… is known as Father of Extension in the Indian context?

….. को भारतीय संदर्भ में फादर ऑफ एक्सटेंशन के रूप में जाना जाता है।

(A) M.S. Swaminathan. एम.एस. स्वामीनाथन

(B) O. P. Gautam/.पी. गौतम

(C) S.R. Reddy/एस.आर. रेड्डी

(D) K. N. Singh/के.एन. सिंह

(D) K. N. Singh/के.एन. सिंह

 

Q.28 The process by which plants use the length of light and darkness to regulate flowering is known as.?

वह प्रक्रिया जिसके द्वारा पौधों में फ्लॉवरिंग को विनियमित करने के लिए प्रकाश और अंधेरे की अवधि का उपयोग किया जाता है?

(A) Photosynthesis/प्रकाश संश्लेषण

(B) Phototropism/फोटोट्रोपिज्म

(C) Vernalization/वर्नालाइजेशन

(D) Photoperiodism/फोटोपेरिओडिज्म

(D) Photoperiodism/फोटोपेरिओडिज्म

 

Q.29 The main components of watershed management are_____. _____ and _____.?

वॉटरशेड प्रबंधन के मुख्य घटक _____. _____ और ______ है?

(A) water, land, biomass management/जल, भूमि, बायोमास प्रबंधन

(B) water, population, land/जल, जनसंख्या, भूमि

(C) population, house management, biogas management/जनसंख्या, गृह प्रबंधन, बायोगैस प्रबंधन

(D) land, water, house management/भूमि, जल, गृह प्रबंधन

(A) water, land, biomass management/जल, भूमि, बायोमास प्रबंधन

Q.30 Warfarin is an example of…..?

वार्फरिन……. का एक उदाहरण है।

(A) rodenticide/कृंतकनाशी

(B) herbicide/खरपतवारनाशी

(C) insecticide/कीटनाशी

(D) nematicide/सूत्रकृमिनाशी

(A) rodenticide/कृंतकनाशी

 

Q.31 ……. is a major source of protein for our vegetarian people.?

….. हमारे शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन का एक प्रमुख स्रोत है।

(A) Lentil/दाल

(B) Rice/चावल

(C) Wheat/गेहूं

(D) Rapeseed/रेपसीड

(A) Lentil/दाल

 

Q.32 The value of nutrient index for medium or average fertility soil is… ?

मध्यम या औसत उर्वरता मिट्टी के लिए पोषक सूचकांक का मान….. है?

(A) 1.00-1.55

(B) 1.67 – 2.33

(C) 2.70-2.83

(D) 2.40-2.63

(B) 1.67 – 2.33

 

Q.33 Which one of the following is the full form of A.T.M.A?

निम्नलिखित में से कौनसा .टी.एम. का पूर्ण रूप है?

(A) Agricultural Technology Management Agency/एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एजेंसी

(B) Agricultural Technical Management Agency/एग्रीकल्चर टेक्नीकल मैनेजमेंट एजेंसी

(C) Agricultural Technology Management Association/एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एसोसिएशन

(D) Agricultural Technology Mission Agency/एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी मिशन एजेंसी

(A) Agricultural Technology Management Agency/एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एजेंसी

 

Q.34 The area under micro-watershed is…..?

माइक्रोवाटरशेड के तहत….. क्षेत्र आता है।

(A) 1-100 ha

(B) 10,000 – 50,000 ha

(C) 1,000-10,000 ha

(D) 100 – 1,000 ha

(D) 100 – 1,000 ha

 

Q.35 Main food crop for the Southern and Eastern states of India is…. ?

भारत के दक्षिणी और पूर्वी राज्यों के लिए मुख्य खाद्य फसल ….. है?

(A) wheat/गेहू

(B) maize/मक्का

(C) rice/चावल

(D) cassava/कसावा

(C) rice/चावल

MP RAEO Question Paper

Q.36 Which of the following is the most important factor that determines storage life of seed?

निम्नलिखित में से कौनसा सबसे महत्वपूर्ण कारक है जो बीज के भंडारण जीवन को निर्धारित करता है?

(A) Relative humidity/सापेक्षिक आर्द्रता

(B) Shape/आकार

(C) Nutrient/पोषकता

(D) Size/आकृति

(A) Relative humidity/सापेक्षिक आर्द्रता

 

Q.37 What is the basic unit of soil classification?

मृदा वर्गीकरण की मूल इकाई क्या है?

(A) Order/गण

(B) Phase/चरण (फेस)

(C) Series/श्रृंखला

(D) Family/कुल

(C) Series/श्रृंखला

 

Q.38 ……. is an important micro-nutrient.?

……. एक महत्वपूर्ण सूक्ष्म पोषक तत्व है।

(A) Zinc/जिंक

(B) Nitrogen/नाइट्रोजन

(C) Calcium/कैल्शियम

(D) Potassium/पोटेशियम

(A) Zinc/जिंक

 

Q.39 ….. is the most important element of learning situation.?

…… अधिगम की स्थिति का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है।

(A) Atmosphere/वातावरण

(B) study material/शिक्षण सामग्री

(C) Teacher/शिक्षक

(D) Learner/शिक्षार्थी

(D) Learner/शिक्षार्थी

 

Q.40 Difference between price paid by the consumer and price received by the producer for an equivalent quantity of farm produce is often termed as?

खेत की उपज के बराबर मात्रा के लिए उत्पादक द्वारा प्राप्त कीमत और उपभोक्ता द्वारा भुगतान की गई कीमत के बीच अंतर को अक्सर कहा जाता है?

(A) Market performance/बाजार का प्रदर्शन

(B) Price ratio/मूल्य अनुपात (प्राइस रेशियो)

(C) Price structure/मूल्य संरचना

(D) Price spread/मूल्य लागत अंतर (प्राइस स्प्रेड)

(D) Price spread/मूल्य लागत अंतर (प्राइस स्प्रेड)

 

Q.41 How many chromosomes are in wheat (T. aestivum L.) haploid cells?

गेहूं (टी एस्टीवम एल.) अगुणित कोशिकाओं में कितने गुणसूत्र होते हैं?

(A) 23

(B) 21

(C) 46

(D) 42

(B) 21

 

Q.42 Soil fertility is reduced due to…?

मिट्टी की उर्वरकता…. के कारण कम हो जाती है।

(A) ploughing/जुताई

(B) imbalance use of fertilisers/उर्वरकों के असंतुलित उपयोग

(C) irrigation/सिंचाई

(D) crop rotation/फसल का चक्रीकरण

(B) imbalance use of fertilisers/उर्वरकों के असंतुलित उपयोग

 

Q.43 The hormone which induces and maintains seed dormancy is…?

वह हार्मोन जो बीज निश्चेष्टता को प्रेरित करता है और उसे बनाए रखता है, वह…… होता है।

(A) Cytokinin/साइटोकिनिन

(B) Gibberellins (GAs)/गिबरेलिन्स (GAS)

(C) Ethylene/एथिलीन

(D) Abscisic acid (ABA)/एसिसिक एसिड (एबीए)

(D) Abscisic acid (ABA)/एसिसिक एसिड (एबीए)

 

Q.44 Watershed is?

वॉटरशेड होता है।

(A) An area of land that drains into a common point (lake/river/stream)/भूमि का एक क्षेत्र जो एक सामान्य बिंदु (झील/नदी/धारा) में बह जाता है

(B) A water body/एक जल निकाय

(C) Aplace to store water/पानी को भंडारित करने की जगह

(D) Awater park/एक पानी पार्क

(A) An area of land that drains into a common point (lake/river/stream)/भूमि का एक क्षेत्र जो एक सामान्य बिंदु (झील/नदी/धारा) में बह जाता है

 

Q.45 Nitrogen fixer found in rice field and associated with Azolla is…..?

अज़ोला से संबंधित और चावल के क्षेत्र में पाया जाने वाला नाइट्रोजन फिक्सर…… है?

(A) Frankia/फ्रैंकिया

(B) Rhizobium/राइजोबियम

(C) Spirulina/स्पिरुलिना

(D) Anabaena/अनाबेना

(D) Anabaena/अनाबेना

 

Q.46 Catface is a physiological disorder of……?

कैटफेसका एक कार्यिकीय (फिजियोलोजिकल) विकार है।

(A) onion/प्याज

(B) brinjal/बैंगन

(C) tomato/टमाटर

(D) pea/मटर

(C) tomato/टमाटर

 

Q.47 In C4 plant, the first stable product of photosynthesis is?

C4 पौधों में, प्रकाश संश्लेषण का पहला स्थिर उत्पाद है?

(A) Tartaric Acid/टार्टरिक अम्ल

(B) Malic Acid/मेलिक अम्ल

(C) Coumaric Acid/कोमेरिक अम्ल

(D) Oxaloacetic Acid/ओक्सैलोएसिटिक अम्ल

(D) Oxaloacetic Acid/ओक्सैलोएसिटिक अम्ल

 

Q.48 Plants growing under waterlogged soils have slow growth because of….?

जलयुक्त मिट्टी के नीचे उगने वाले पौधों में…. के कारण धीमी वृद्धि होती है।

(A) high carbon/उच्च कार्बन

(B) low oxygen/निम्न ऑक्सीजन

(C) low carbon/निम्न कार्बन

(D) high oxygen/उच्च ऑक्सीजन

(B) low oxygen/निम्न ऑक्सीजन

 

Q.49 …… sector is the backbone of Indian economy?

…… क्षेत्र, भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है।

(A) Agriculture/कृषि

(B) Service/सेवा

(C) Financial/वित्तीय

(D) Tourism/पर्यटन

(A) Agriculture/कृषि

 

Q.50 ……. is a good absorbent material to use in case of a pesticide spill.?

…… एक कीटनाशक फैल (स्पिल) के मामले में उपयोग करने हेतु एक अच्छा शोषक सामग्री है।

(A) Cloth/कपड़ा

(B) Sack/बोरी

(C) Leather/चमड़ा

(D) Sand/रेत

(D) Sand/रेत

 

Q.51 SIAET is working as State Nodal Agency for Implementation of Agricultural Extension of…..?

सीआईएईटी ____ के कृषि विस्तार के कार्यान्वयन के लिए राज्य नोडल एजेंसी के रूप में काम कर रही है।

(A) Arunachal Pradesh

(B) Madhya Pradesh

(C) Himachal Pradesh

(D) Uttar Pradesh

(B) Madhya Pradesh

 

Q.52 Neeranchal National Watershed Project (NNWP) is a World Bank assisted project started in the year.?

नीराचल नेशनल वाटरशेड प्रोजेक्ट (NNWP) विश्व बैंक से सहायता प्राप्त एक परियोजना है जो वर्ष….. में शुरू हुई है।

(A) 2010

(B) 2016

(C) 2018

(D) 2020

(B) 2016

 

Q.53 ……. is an example of pulse crop.?

……दलहन फसल का एक उदाहरण है।

(A) Barley/जौ

(B) Cotton/कपास

(C) Banana/केले

(D) Rajma/राजमा

(D) Rajma/राजमा

 

Q.54 Increase in atmospheric concentration of…. causes acid rain?

…… के वायुमंडलीय संकेंद्रता में वृद्धि से अम्लीय वर्षा होती है।

(A) SO2 and NO2 Or NO

(B) SO2 and O3

(C) O3 and O2

(D) CO and CO2

(A) SO2 and NO2 Or NO

 

Q.55 Optimum range of relative humidity (RH) conducive for crop growth and productivity is…. ?

फसल की वृद्धि और उत्पादकता के लिए अनुकूल आर्द्रता (आरएच) की अनुकूलतम श्रेणी …… है?

(A) 40-60%

(B) 80-90%

(C) 10-20%

(D) 25-35%

(A) 40-60%

 

Q.56 Conversion from nitrite to nitrate is done by…..bacteria?

नाइट्राइट से नाइट्रेट में रूपांतरण……. बैक्टीरिया द्वारा किया जाता है।

(A) Nitrosomonas/नाइट्रोसोमोनस

(B) Rhizobium/राइजोबियम

(C) Bacillus/बैसिलस

(D) Nitrobacter/नाइट्रोबैक्टर

(D) Nitrobacter/नाइट्रोबैक्टर

 

Q.57 …… is an example of plantation crop.?

……वृक्षारोपण फसल का एक उदाहरण है।

(A) Rice/चावल

(B) Pigeon pea/अरहर दाल

(C) Tea/चाय

(D) Maize/मक्का

(C) Tea/चाय

 

Q.58 In which method of seed sowing, seed is managed to sown at required depth in a hole?

बीज बोने की किस विधि में, बीज को एक छेद में आवश्यक गहराई पर बोया जाता है?

(A) Dibbling/हाथ से बोना (डिबलिंग)

(B) Behind local plough/स्थानीय हल के पीछे

(C) Line sowing/पंक्ति वपन (लाइन सोइंग)

(D) Broadcasting/प्रसारण (ब्रॉडकास्टिंग)

(A) Dibbling/हाथ से बोना (डिबलिंग)

 

Q.59 …… is the most common and suitable medium for Orchid cultivation?

आर्किड की खेती के लिए……. सबसे आम और उपयुक्त माध्यम है।

(A) Compost/खाद

(B) Sand/रेत

(C) Soil/मिट्टी

(D) Brick chips plus wooden chips/ईट चिप्स प्लस लकड़ी के चिप्स

(D) Brick chips plus wooden chips/ईट चिप्स प्लस लकड़ी के चिप्स

 

Q.60 An important non-food of our country (India) is…..?

हमारे देश (भारत) का एक महत्वपूर्ण गैरभोजन…….है?

(A) wheat/गेहूँ

(B)O lentil/दाल

(C) jute/जूट

(D) tea/चाय

(C) jute/जूट

MP RAEO Question Paper

Q.61 Whiptail in Cauliflower is due to deficiency of?

फूलगोभी में व्हिपटेल ____ की कमी के कारण होती है।

(A) Zinc/जस्ता (जिंक)

(B) Molybdenum/मोलिब्डेनम

(C) Potassium/पोटेशियम

(D) Boron/बोरॉन

(B) Molybdenum/मोलिब्डेनम

 

Q.62 The pesticide solution requirement of a sprayer is 100 lit/ha. The sprayer can be classified under….?

एक स्प्रेयर के कीटनाशक विलयन की आवश्यकता 100 लीटर/ हेक्टेयर है। स्प्रेयर को ……. वर्गीकृत किया जा सकता है।

(A) hand automizer/हैंड ऑटोमाइजर

(B) low volume sprayer/हाई वॉल्यूम स्प्रेयर

(C) high volume sprayer/हाई वॉल्यूम स्प्रेयर

(D) ultra-low volume sprayer/अल्ट्रालो वॉल्यूम स्प्रेयर

(B) low volume sprayer/हाई वॉल्यूम स्प्रेयर

 

Q.63 Which one of the following approaches in extension has got the highest intensity of influence?

विस्तार में निम्नलिखित में से किस उपागम (एप्रोच) को प्रभाव की उच्चतम तीव्रता मिली है?

(A) Mass approach/जन उपागम (मास एप्रोच)

(B) Group approach/समूह उपागम (ग्रुप एप्रोच)

(C) Community approach/समुदाय उपागम (कम्यूनिटी एप्रोच)

(D) Individual approach/वैयक्तिक उपागम (इंडीविजुअल एप्रोच)

(D) Individual approach/वैयक्तिक उपागम (इंडीविजुअल एप्रोच)

 

Q.64 All the following practices promote erosion EXCEPT?

निम्नलिखित सभी अभ्यास अपरदन को बढ़ावा देते हैं सिवाय इसके?

(A) Addition of organic matter/कार्बनिक पदार्थों को शामिल करना

(B) Excessive grazing/अत्यधिक चराई

(C) cultivation along the slope/ढलान पर खेती करना

(D) Burning of forests/जंगलों का जलना

(A) Addition of organic matter/कार्बनिक पदार्थों को शामिल करना

 

Q.65 Under Pradhan Mantri FasalBima Yojana the premium interest % paid by farmer for Kharif crops is……?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ फसलों के लिए किसान द्वारा भुगतान किया जाने वाला प्रीमियम ब्याज प्रतिशत……है।

(A) 10%

(B) 2%

(C) 9%

(D) 5%

(B) 2%

 

Q.66 Which one of the following is the method of Mass Communication?

निम्नलिखित में से कौनसी जनसंचार की विधि है?

(A) Farm visit/क्षेत्र भ्रमण

(B) Group discussion/समूह चर्चा

(C) Demonstration/निरूपण (डिमोस्ट्रेशन)

(D) News paper/समाचार पत्र

(D) News paper/समाचार पत्र

 

Q.67 A farmer having less than 1 ha irrigated land is a……. farmer.?

1 हेक्टेयर से कम सिंचित भूमि वाला किसान एक….. किसान होता है।

(A) progressive/प्रगतिशील

(B) big/बड़ा

(C) marginal/सीमांत

(D) small/छोटा

(C) marginal/सीमांत

Q.68 In which of the following GIS, GPS and Remote sensing are used?

निम्नलिखित में से किसमें जीआईएस, जीपीएस और रिमोट सेंसिंग का उपयोग किया जाता है?

(A) Organic agriculture/कार्बनिक कृषि

(B) Conventional agriculture/परम्परागत कृषि

(C) Precision agriculture/सटीक या यर्थाथ कृषि

(D) Shifting agriculture/स्थानांतरण कृषि

(C) Precision agriculture/सटीक या यर्थाथ कृषि

 

Q.69 The sprayer mainly used for spraying fruit trees in orchards is?

बागों में मुख्य रूप से फलों के पेड़ों पर छिड़काव के लिए….. स्प्रेयर का उपयोग किया जाता है।

(A) Hand sprayer/हैंड स्प्रेयर

(B) Rocker sprayer/रॉकर स्प्रेयर

(C) Knapsack sprayer/नैपसैक स्प्रेयर

(D) Ultra-low volume sprayer/अल्ट्रालो वॉल्यूम स्प्रेयर

(B) Rocker sprayer/रॉकर स्प्रेयर

 

Q.70 National Agricultural Insurance Scheme is launched in the year?

राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना…..वर्ष में की गई है।

(A) 2007

(B) 2005

(C) 2000

(D) 1999

(D) 1999

 

Q.71 Catchment is a method of?

कैचमेंट….. की एक विधि है।

(A) Organic Agriculture/कार्बनिक कृषि

(B) water harvesting/जल संचयन

(C) watershed/वाटरशेड

(D) Soil conservation/मृदा संरक्षण

(B) water harvesting/जल संचयन

 

Q.72 In India Lab to Land programme was started in the year… ?

भारत में लैब टू लैंड कार्यक्रम वर्ष….. में शुरू किया गया था।

(A) 1951

(B) 1947

(C) 1976

(D) 1979

(D) 1979

 

Q.73 Ozone layer is present in?

ओजोन परत इसमें मौजूद होती है।

(A) Thermosphere/बाहा वायुमंडल

(B) Stratosphere/समताप मंडल

(C) Mesosphere/मध्यमंडल

(D) Troposphere/क्षोभमंडल

(B) Stratosphere/समताप मंडल

 

Q.74 The cross of an inbred line with an open pollinated variety is known as…. ?

एक खुली परागित किस्म के साथ एक अंत:प्रजात वंशक्रम (इनब्रेड लाइन) के संकर (क्रॉस) को…… के रूप में जाना जाता है।

(A) three way cross/त्रिपथ संकर (थ्री वे क्रॉस)

(B) back cross/पक्ष संकर (बैंक क्रॉस)

(C) top cross/शीर्ष संकर (टॉप क्रॉस)

(D) double cross/द्वि संकर (डबल क्रॉस)

(C) top cross/शीर्ष संकर (टॉप क्रॉस)

 

Q.75 Chemicals used for the purpose of killing rats are known as…..?

चूहों को मारने के उद्देश्य से इस्तेमाल किए जाने वाले रसायन…… के रूप में जाने जाते हैं।

(A) rodenticides/कृंतक

(B) insecticides/कीटनाशक

(C) herbicides/जड़ीबूटी

(D) fungicides/कवकनाशी

(A) rodenticides/कृंतक

 

Q.76 Which of the following photosynthetic pigment is water soluble?

निम्नलिखित में से कौनसा प्रकाश संश्लेषक वर्णक पानी में विलेय है?

(A) Carotenoid/कैरोटीनॉयड

(B) Phycobilin/फाइकोबिलिन

(C) Chlorophyll/क्लोरोफिल

(D) Xanthophyll/ जैंथोफिल

(B) Phycobilin/फाइकोबिलिन

 

Q.77 According to the Union Ministry of Agriculture and Farmers’ Welfare (2020), which of the following state has the highest certified area in organic farming?

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय (2020) के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य में जैविक खेती में सबसे अधिक प्रमाणित क्षेत्र होते है?

(A) Arunachal Pradesh

(B) Maharashtra

(C) Madhya Pradesh

(D) Uttar Pradesh

(C) Madhya Pradesh

 

Q.78 A cross between wheat and……. produced a hybrid called Triticale.?

गेहूं और….. के मध्य एक संकरण ने ट्राइटिकेल नामक एक हाइब्रिड का उत्पादन किया।

(A) rice/चावल

(B) rye/राई

(C) maize/मक्का

(D) barley/जौ

(B) rye/राई

 

Q.79 Which of the following portal is used for online electronic trading of agricultural commodities?

कृषि मालों के ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक व्यापार के लिए निम्नलिखित में से किस पोर्टल का उपयोग किया जाता है?

(A) RWBCIS

(B) eNAM

(C) PMFBY

(D) PMKVY

(B) eNAM

 

Q.80 Thermocouple is used for the measurement of……?

थर्मोकपल का उपयोग….. के मापन हेतु किया जाता है।

(A) leaf water potential/पत्तों की पानी की क्षमता

(B) transpiration/प्रस्वेदन

(C) soil matric potential/मिट्टी की मैट्रिक क्षमता

(D) leaf temperature/पत्ती का तापमान

(D) leaf temperature/पत्ती का तापमान

 

Q.81 The word “Agriculture” has been derived from….word.

कृषिशब्द की उत्पत्ति……शब्द से हुई है।

(A) German/जर्मन

(B) Greek/यूनानी

(C) Latin/लेटिन

(D) American/अमेरिकन

(C) Latin/लेटिन

 

Q.82 Average moisture content in dried vegetables is?

सूखी सब्जियों में औसत नमी होती है।

(A) 10-12%

(B) 16-20%

(C) 3-5%

(D) 13-15%

(C) 3-5%

MP RAEO Question Paper

Q.83 ……. ATP molecules are produced through aerobic respiration on oxidation of 1 molecule of glucose?

एटीपी अणु, ग्लूकोज के 1 अणु के ऑक्सीकरण पर एरोबिक श्वसन के माध्यम से उत्पन्न होते हैं।

(A) 48-50

(B) 16-18

(C) 26-28

(D) 36-38

(D) 36-38

 

Q.84 Inability of a hybrid to produce viable offspring is known as?

जीवनक्षम (वायएबल) संतानों को उत्पन्न करने की एक संकर की अक्षमता को किस रूप में जाना जाता है।

(A) Hybrid inviability/संकर जीवनक्षमता

(B) Hybrid breakdown/संकर भंगविकार

(C) Hybrid sterility/संकर अनुर्वरता

(D) Hybrid vigour/संकर ओज

(C) Hybrid sterility/संकर अनुर्वरता

 

Q.85 Which one of the following principles is NOT applicable in Farm Management Economics?

फार्म प्रबंधन अर्थशास्त्र में निम्नलिखित में से कौनसा सिद्धांत लागू नहीं होता है?

(A) Law of Equimarginal Returns/समसीमांत प्रतिफल का नियम (लॉ ऑफ इक्वीमार्जिनल रिटर्नस)

(B) Law of Population/जनसंख्या का नियम

(C) Law of Opportunity Cost/अवसर लागत का नियम

(D) Law of Substitution/प्रतिस्थापन का नियम

(B) Law of Population/जनसंख्या का नियम

 

Q.86 Which of the following is known as Flowering hormone?

निम्नलिखित में से किसे पुष्पन (फ्लावरिंग) हार्मोन के रूप में जाना जाता है?

(A) Gibberellins/जिबरेलिन

(B) Florigen/फ्लोरिजन

(C) Cytokinin/साइटोकाइनिन

(D) Ethylene/एथिलीन

(B) Florigen/फ्लोरिजन

 

Q.87 In which of the following soil, Iron deficiency is prominent?

निम्नलिखित में से किस मिट्टी में, लोहे की कमी प्रमुख है।

(A) Water logged soil/पानी से भरी हुई मिट्टी

(B) Acid soil/अम्लीय मिट्टी

(C) Alkaline soil/क्षारीय मिट्टी

(D) Neutral soil/तटस्थ मिट्टी

(C) Alkaline soil/क्षारीय मिट्टी

 

Q.88 The other name of watershed is…….?

वाटरशेड का दूसरा नाम…… है।

(A) drain/नाली

(B) pond/तालाब

(C) river/नदी

(D) drainage basin/जल निकासी बेसिन

(D) drainage basin/जल निकासी बेसिन

 

Q.89 Soil erosion control and soil binding can be done effectively by growing?

मृदा अपरदन नियंत्रण और मृदा बंधन को प्रभावी ढंग से उगाकर किया जा सकता है।

(A) Grasses/घास

(B) Potato/आलू

(C) Maize/मक्का

(D) Sugarcane/गन्ना

(A) Grasses/घास

 

Q.90 T & V system of Agriculture extension is a good example of?

कृषि विस्तार की टी एवं वी प्रणाली किसका एक अच्छा उदाहरण है?

(A) Co-operative self-help approach/सहकारी स्वसहायता उपागम (कोओपरेटिव सेल्फ हेल्प एप्रोच)

(B) Extension approach/विस्तार उपागम (एक्सटेंशन एप्रोच)

(C) Compression approach/संक्षिप्तीकरण उपागम (कम्प्रेशन एप्रोच)

(D) Integrated development approach/एकीकृत विकास उपागम (इंटीग्रेटेड डेव्लपमेंट एप्रोच)

(B) Extension approach/विस्तार उपागम (एक्सटेंशन एप्रोच)

 

Q.91 Removal of uniform thin layer of soil by the action of water is referred as?

पानी की क्रिया द्वारा मिट्टी की एकसमान पतली परत को हटाना इस प्रकार है?

(A) Gully erosion/अवनालिका अपरदन

(B) Rill erosion/रिल अपरदन

(C) Splash erosion/स्फुर अपरदन

(D) Sheet erosion/शीट अपरदन

(D) Sheet erosion/शीट अपरदन

 

Q.92 “Monsoon’ is a/an…….word.?

मानसूनएक……. शब्द है।

(A) Sanskrit/संस्कृत

(B) Arabic/अरबी

(C) Latin/लेटिन

(D) Greek/ग्रीक

(B) Arabic/अरबी

 

Q.93 Success of rural development project depends upon?

ग्रामीण विकास परियोजना की सफलता किस पर निर्भर करती है.?

(A) Regular training of worker/कार्यकर्ता का नियमित प्रशिक्षण

(B) Agriculture extension/कृषि विस्तार

(C) Regular contact with worker/कार्यकर्ता से नियमित संपर्क करें

(D) Amount of subsidy/अनुवृत्ति (सब्सिडी) की राशि

(B) Agriculture extension/कृषि विस्तार

 

Q.94 The leading method for commercial propagation of mango plants is?

आम के पौधों के व्यावसायिक प्रोपेगेशन की प्रमुख विधि होती है?

(A) Cutting/कटिंग

(B) Inarching/इनआर्किंग

(C) Layering/लेयरिंग

(D) Division/डिवीजन

(B) Inarching/इनआर्किंग

 

Q.95 Which of the following essential amino acid is deficient in Rice?

चावल में निम्नलिखित में से कौनसे आवश्यक अमीनो एसिड की कमी होती है?

(A) Alanine/क्षारीय

(B) Isoleucine/आईसोल्यूमिन

(C) Glycine/ग्लाइसिन

(D) Lysine/लाइसिन

(D) Lysine/लाइसिन

 

Q.96 Which one of the following is NOT correct?

निम्नलिखित में से कौनसा सही नहीं है?

(A) Purchase pesticides only from registered pesticide dealers having valid license/वैध लाइसेंस वाले पंजीकृत कीटनाशक वितरकों से ही कीटनाशक खरीदें।

(B) Purchase pesticide in bulk for whole season./पूरे सीजन के लिए थोक में कीटनाशक खरीदें।

(C) Purchase pesticides well packed in containers./अच्छी तरह से कंटेनरों में पैक कीटनाशकों की खरीद करें।

(D) Never purchase without bill/बिना बिल के कभी खरीदारी करें।

(B) Purchase pesticide in bulk for whole season./पूरे सीजन के लिए थोक में कीटनाशक खरीदें।

 

Q.97 Plants growing in shady region are referred as?

छायादार क्षेत्र में उगने वाले पौधों को…. के रूप में संदर्भित किया जाता है।

(A) Hydrophytes/हाइड्रोफाइट्स

(B) Glycophytes/ग्लाइकोफाइट्स

(C) Sciophytes/सिओफाइट्स

(D) Halophytes/हैलोफाइट्स

(C) Sciophytes/सिओफाइट्स

 

Q.98 Which one of the following is the first maize hybrid of India?

निम्नलिखित में से कौनसी भारत की पहली मक्का संकर है?

(A) Vijay/विजय

(B) Kisan/किसान

(C) Ganga-101/गंगा101

(D) Vikram/विक्रम

(C) Ganga-101/गंगा101

 

Q.99 Indole-3-acetic acid is the most common naturally occurring plant hormone of….. class.?

इंडोल3-एसिटिक एसिड……वर्ग का सबसे आम स्वाभाविक रूप से पाया जाने वाला पौधा हार्मोन है।

(A) Cytokinin/साइटोकिनिन

(B) Auxin/ऑक्सिन

(C) Gibberellins/जिबरेलिन

(D) Abscisic acid/अब्स्सिसिक एसिड

(B) Auxin/ऑक्सिन

 

Q.100 Which one of the following is an example of a CAM (Crassulacean Acid Metabolism) plant?

निम्नलिखित में से कौनसा एक सीएएम (क्रस्पुलेसी अम्ल उपापचयी) पौधे का एक उदाहरण है?

(A) Pineapple/अनानास

(B) Mango/आम

(C) Maize/मक्का

(D) Apple/सेब

(A) Pineapple/अनानास

MP RAEO Question Paper

More Previous Paper Click
Online Test Series  Click

2 thoughts on “MP RAEO Question Paper 2021 1st sift Paper”

  1. Advertisements

Leave a Comment

You can only read