Animal Husbandry MCQ Hindi For Agriculture Exams

5/5 - (2 votes)

Animal Husbandry MCQ Hindi

Animal Husbandry MCQ Hindi

1.साइलेज बनाने हेतु चारे की फसल में कितनी नमी उपयुक्त रहती है ?
(a) 30%

(b) 70% 
(c) 20%

(d) 10%

(b) 70%

2.बरसीम से अच्छी साइलेज नहीं बन पाती क्योंकि इसमें शर्करा?
(a) नहीं होती
(b) 10% से अधिक होती है 
(C) 10% से कम होती है
(d) उपर्युक्त में से कोई संबंध नहीं

(b) 10% से अधिक होती है

 

3.हे बनाने हेतु फसल काटने की उपयुक्त अवस्था है?
(a) पूर्वपुष्पन अवस्था

(b) पुष्पन अवस्था 
(C) विलंबित पुष्पन अवस्था

(d) उपयुक्त में से कोई नहीं

(b) पुष्पन अवस्था

 

4.नाइट्रोजन-विहीन-निष्कर्ष (NFE) निम्न में से किस का पर्यायवाची?
(a) पाच्य वसा
(b) पाच्य रेशा
(C) घुलनशील कार्बोहाइड्रेट 
(d) अघुलनशील कार्बोहाइड्रेट

(C) घुलनशील कार्बोहाइड्रेट

 

5.गेहूँ के भूसे में पाच्य प्रोटीन की मात्रा होती है?
(a) 0% 

(b) 5%

(c) 8%

(d) 12%

(a) 0%

 

 

6.लूर्सन के चारे में कच्ची प्रोटीन पाई जाती है?
(a) 10% 

(b) 15%

(c) 18%

(d) 20%

(a) 10%

 

7.हे में नमी की अधिकतम मात्रा होनी चाहिये?
(a) 15% 

(b) 20%

(C) 25%

(d) 30%

(a) 15%

 

8.साइलेज बनाने के लिए सबसे उपयुक्त फसल है?
(a) बरसीम
(b) मक्का 
(c) बाजरा
(d) नेपियर घास

(b) मक्का

 

9.अच्छी साइलेज की पी.एच. होनी चाहिये?
(a) 4.2-4.5 
(b) 4.5-5.0
(c) 5.0–5.5
(d) 5.5-6.0

(a) 4.2-4.5

 

10.निम्न में से एक का उपयोग बिना जुगाली करने वाला पशु नहीं कर सकता, लेकिन जुगाली करने वाला पशु कर लेता है, वह है?
(a) मूंगफली की खली
(b) शीरा
(c) यूरिया 
(d) बरसीम

(c) यूरिया

 

11.वह आहार जो पशु के शरीर भार के अनुसार देने पर उसकी समस्त आवश्यकताओं की पूर्ति कर देता हो, कहलाता है?
(a) जीवन-निर्वाह आहार
(b) संतुलित आहार 
(c) प्रोडक्शन आहार
(d) आदर्श आहार

(b) संतुलित आहार

 

12.निम्न में कौन पॉलीसैकेराइड है?
(a) ग्लूकोज
(b) स्टार्च 
(c) फ्रक्टोज
(d) लैक्टोज

(b) स्टार्च

13.निम्न में फॉस्फोरस का सर्वोत्तम स्त्रोत कौनसा है?
(a) सरसों की खली
(b) चने की चुनी
(c) गेहूं की भूसी 
(d) मटर का छिलका

(c) गेहूं की भूसी

Animal Husbandry MCQ Hindi

14.निम्नलिखित में से बहुत अच्छी साइलेज किस फसल से तैयार किया जाता है?
(a) बरसीम
(b) मक्का 
(c) लोबिया
(d) सूडान घास

(b) मक्का

 

15.एक दाल वाले हरे चारे में अधिकता होती है?
(a) कार्बोहाइड्रेट की
(b) प्रोटीन की 
(c) वसा की
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(b) प्रोटीन की

 

16.निम्न में से किसमें सर्वाधिक प्रोटीन होती है?
(a) मछली चूर्ण
(b) हड्डी चूर्ण
(c) रक्त चूर्ण
(d) मांस चूर्ण

(c) रक्त चूर्ण

 

17.पशु के शरीर में कार्बनिक तत्वों के ऑक्सीकरण के फलस्वरूप
उत्पन्न जल को कहते हैं?
(a) कठोर जल
(b) प्रदूषित जल
(c) उपापचीय जल
(d) स्वच्छ जल

(c) उपापचीय जल

 

18.यदि मूंगफली की खली में 7 प्रतिशत नत्रजन (नाइट्रोजन) है तो
कच्ची प्रोटीन की गणना कीजिए?
(३) 26.75 प्रतिशत
(b) 36.75 प्रतिशत
(c) 43,75 प्रतिशत 
(d) 46.25 प्रतिशत

(c) 43,75 प्रतिशत

 

19.निम्न में से किसका उपयोग अरोमन्थी पशु नहीं कर पाते हैं?
(3) शीरा

(b) खड़िया

(c) खमीर

(d) यूरिया 

(d) यूरिया

 

20.एक अच्छीहेमें अधिकतम नमी की मात्रा होती है?
(a) 12 प्रतिशत
(b) 18 प्रतिशत 
(c) 25 प्रतिशत
(d) 30 प्रतिशत

(b) 18 प्रतिशत

 

21.पशु शरीर में कार्बनिक पदार्थों के ऑक्सीकरण के फलस्वरूप जो
जल उत्पन्न होता है, उसे कहते हैं?
(a) कठोर जल
(b) खनिज जल
(c) प्रदूषित
(d) उपापचीय जल 

(d) उपापचीय जल

 

22.निम्न में कौन-सा पशु खाद्य फॉस्फोरस का सर्वोत्तम स्त्रोत है?
(a) तिल की खली
(b) रक्त चूर्ण
(c) गेहूँ की भूसी 
(d) मूंगफली की खली

(c) गेहूँ की भूसी

 

23.’मिल्क क्वीनके नाम से प्रसिद्ध बकरी की नस्ल?

(A) सानेन 

(C) टोगनबर्ग

(B) एल्याईन

(D) एग्युलो न्यूबिन

(A) सानेन

 

24.भैंस की कौनसी नस्ल के दूध में सर्वाध्कि वसा होती है?

(A) मुर्रा

(B) भदावरी 

(C) जाफराबादी

(D) सूरती

(B) भदावरी

 

25.भैस में गुणसुत्र की संख्या कितनी होती है?

(A) 45

(B) 50 

(C) 60

(D) 74

(B) 50

 

26.डॉली क्लोन भेड़ का विकास किस वैज्ञानिक ने किया?

(A) वर्गीज कुरियन

(B) इयान विल्मूट 

(C) बिमल केसी

(D) रेयान एफ रिगथ

(B) इयान विल्मूट

 

27.गलघोंटू रोग का कारण है?

(A) जीवाणु 

(B) विषाणु

(C) कवक

(D) खनिज पदार्थ

(A) जीवाणु

 

28.केन्द्रीय भेड़ एंव ऊन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?

(A) राजस्थान 

(B) गुजरात

(C) हरियाणा

(D) उत्तरप्रदेश

(A) राजस्थान

 

29.सिंगल टोन्ड दूध में वसा प्रतिशत होता है?

(A) 1.5%

(B) 3.0% 

(C) 0.5%

(D) 4.5%

(B) 3.0%

Animal Husbandry Hindi

30.मुर्रा किसकी नस्ल है?

(A) भैंस की 

(B) गाय की

(C) बकरी की

(D) भेड़ की

(A) भैंस की

 

31.कौनसा पशु जुगाली करता है?

(A) भैस 

(B) घोड़ा

(C) गधा

(D) खच्चर

(A) भैस

 

32.पशुओं की कोशिका (Animal cells) में कौनसा कार्बोहाइड्रेट उपस्थित होता है?

(A) एमाइलेज

(B) एमाइलोपेक्टिन

(C) ग्लाइकोजन 

(D) ग्लूकोज

(C) ग्लाइकोजन

 

33.वसा का ऑक्सीकरण कहलाता है?

(A) एल्फा ऑक्सीकरण

(B) बीटा ऑक्सीकरण 

(C) एल्फा अपचयन

(D) बीटा-अपचयन,

(B) बीटा ऑक्सीकरण

 

34.दूध शक्कर लेक्टोज बना होता है?

(A) ग्लूकोज लेक्टोज 

(B) ग्लूकोज+ग्लूकोज

(C) ग्लूकोज । फुक्टोज़

(D) ग्लूकोज-फ्रक्टोज

(A) ग्लूकोज लेक्टोज

 Animal Husbandry MCQ Hindi

35.भैंस, गाय व बकरी में मद चक्र कितने दिन का‌ होता है ?

(A) 21 

(B) 14

(C) 1

(D) 16

(A) 21

 

36.बकरी का गर्भकाल कितने दिन का होता है?

(A) 114

(B) 145 

(C) 151

(D) 282

(B) 145

2 thoughts on “Animal Husbandry MCQ Hindi For Agriculture Exams”

  1. Advertisements

Leave a Comment

You can only read