Agriculture MCQ IN Hindi English (2)

3/5 - (2 votes)

Agriculture MCQ IN Hindi English

Agriculture MCQ IN Hindi English

Agriculture MCQ IN Hindi English

1)  Directly or indirectly the main source of water on the earth is?

प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष, भूमि पर पानी का मुख्य स्रोत हैं

(a) Canal/ नहर

(b) Tubewell/ टयूबवेल

(C) Rains/ वर्षा

(d) Ponds/ तालाब

(C) Rains/ वर्षा

2)  2-4-D can be safely used in which crop of the following?

2-4-डी का सुरक्षित उपयोग निमन में से किस फसल में किया जाता है?

(a) Cotton/ कपास

(b) Cowpea/ लोविया

(c) Wheat/ गेहूँ

(d) Soyabean/ सोयाबीन

(c) Wheat/ गेहूँ

3)  Weed seeds, which is similar as mustard seed?

खरपतवारबीज जो कि सरसों के बीज जैसे होते हैं?

(a) Gokhru/ गोखरू

(b) Satyanasi/ सत्यानाशी

(c) Hirankhuri/ हिरणखुरी

(d) Pyazi/ प्याजी

(b) Satyanasi/ सत्यानाशी

4)  Weed plant which is parasitic?

खरपतवारी पौधा, जो परजीवी होता है?

(३) Doob/ दूब

(b) Bathua/ बथुआ

(c) Amarbel/ अमरबेल

(d) Satyanashi/ सत्यानाशी

(c) Amarbel/ अमरबेल

5)  Erosion is mainly affected by?

अपरदन मुख्यतः प्रभावित होता है?

(a) Temperature/ तापक्रम

(b) Light / प्रकाश

(c) Rain fall/ वर्षा

(d) Relative humidity/ आपेक्षित आर्द्रता

(c) Rain fall/ वर्षा

6)  Acid soils are found in?

अम्लीयमृदाएं पाई जाती हैं?

(a) Arid areas/ शुष्क क्षेत्रों में

(b) Sub-arid areas/ अर्द्ध-शुष्क क्षेत्रों में

(C) Sub-humid areas / अर्द्ध-नम क्षेत्रों में

(d) Humid areas/ नमी वाले क्षेत्रों में

(d) Humid areas/ नमी वाले क्षेत्रों में

7)  Which of the following implement is used for deep ploughing of soil ?

निम्नमें से कौन सा यंत्र भूमि की गहरी जुताई हेतु उपयोग में लिया जाता है?

(a) Mould board plough / मिट्टी पलटने वाला हल

(b) Discharow/ तवेदार हैरो

(c) Disc plough/ तवी हल

(d) Tooth harrow/ टूथ हैरो

(a) Mould board plough / मिट्टी पलटने वाला हल

8)  Agricultural operations done from seed sowing to harvesting of crop is known as?

कृषि क्रियाएं जो कि बीज बुवाई से फसल कटाई तक की जाती है, कहलाती है?

(a) Primary tillage/ प्रारंभिक भूपरिष्करण

(b) Secondary tillage/ द्वितीय भूपरिष्करण

(c) Post-harvest tillage/ वुआई उपरान्त भूपरिष्करण

(d) Minimum tillage/ न्यूनतम भूपरिष्करण

(b) Secondary tillage/ द्वितीय भूपरिष्करण

9)  Under ideal tillage conditions, the micro and macro pores should be in the ratio of?

आदर्शभूपरिष्करण दशा में सूक्ष्म रंन्धों व बडे रन्ध्रों के मध्य अनुपात होना चाहिए?

(a) 2: 1

(b) 1: 1

(c) 1:2

(d) 3: 2

(b) 1: 1

Agriculture MCQ IN Hindi English

10)  “Khaira” disease in rice is due to the deficiency of which element?

चावलमें “खैरा” बीमारी किस तत्व की कमी से होती है?

(a) Iron/ आयरन

(b) Managanese/ मैगनीज

(c) Zinc/ जिंक

(d) Boron/ बोरान

(c) Zinc/ जिंक

11)  How many elements are essential for all the plants?

सभीपौधों के लिए कितने पोषक तत्व अति आवश्यक होते हैं?

(a) 9

(b) 12

(c) 17

(d) 20

(c) 17

12)  The most critical stage for irrigation in wheat crop is?

गेहूंकी फसल में सिंचाई की सबसे उचित क्रांतिक अवस्था है?

(a) Crown root initiation stage/ शिखर जड़ों के निकलने की अवस्था

(b) Tillering stage/ कल्ले फूटने की अवस्था

(c) Heading stage/ बाली आने की अवस्था

(d) Milking stage/ दूध पड़ने की अवस्था

(a) Crown root initiation stage/ शिखर जड़ों के निकलने की अवस्था

13)  “Tikka” disease is related to which crop?

“टिक्का” बीमारी किस फसल से सम्वन्धित है?

(a) Sugarcane/ गन्ना

(b) Groundnut/ मूंगफली

(c) Cotton/ कपास

(d) Moong/ मूंग

(b) Groundnut/ मूंगफली

14)  According to life cycle Arhar crop is?

जीवनचक्र के आधार पर अरहर की फसल है?

(a) Annual/ एक वर्षीय

(b) Bi-annual/ द्वि वर्षीय

(c) Perennial/ बहु वर्षीय

(d) None of these/ इनमें से कोई नहीं

(c) Perennial/ बहु वर्षीय

15)  Sugarcane belongs to which family?

गन्नानिम्न में से किस परिवार से सम्बन्धित है?

(a) Gramineae/ ग्रेमिनी

(b) Cruciferae/ क्रुसीफेरी

(c) Solanaceae / सोलेनेसी

(d) Tiliaceae/ टिलिएसी

(a) Gramineae/ ग्रेमिनी

16)  “Gaurav” is a variety of which of the following crop?

“गौरव” किस्म निम्न में से किस फसल की है?

(a) Arhar/ अरहर

(b) Soyabean/ सोयाबीन

(c) Gram/ चना

(d) Soyabean(सोयाबीन) और (Gram)चना दोनों

(d) Soyabean(सोयाबीन) और (Gram)चना दोनों

17)  Nitrogen fixing bacteria in legumes are found on?

दलहनोंमें नाइट्रोजन स्थापित करने वाले जीवाणु पाए जाते हैं?

(a) Leaves/ पत्तियों पर

(b) Roots/ जड़ों पर

(C) Stem/ तनों पर

(d) Whole plant/ पूरे पौधों पर

(b) Roots/ जड़ों पर

18)  Water use efficiency is maximum in which of the following methods of irrigation?

जल उपयोग दक्षता निम्न में से किस सिंचाई पद्धति में सर्वाधिक होती है?

(a) Check basin method / क्यारी विधि

(b) Morder strip method/ सीमांत पट्टी विधि

(c) Sprinkler method / बौछारी विधि

(d) Drip method/ बूंद या टपक विधि

(d) Drip method/ बूंद या टपक विधि

19)  Intercultural practices in crops improve?

फसलोंमें अन्तःशस्य क्रियाएं बढ़ती हैं?

(a) Drainage efficiency / जल निकास दक्षता

(b) Water absorption/ जल अवशोषण

(c) Water use-efficiency / जल उपयोग दक्षता

(d) Evapo-transpiration/ बाष्पन-बाष्पोत्सर्जन

(c) Water use-efficiency / जल उपयोग दक्षता

20)  Production is maximum of most of the crops when irrigation is given at ………… depletion of available soil moisture?

अधिकतरफसलों का अधिकतम उत्पादन …………… प्रतिशत नमी के हृास पर सिंचाई करने पर होता है।

(a) 25 per cent/ 25 प्रतिशत

(b) 50 per cent/50 प्रतिशत

(c) 75 per cent/75 प्रतिशत

(d) 100 per cent/100 प्रतिशत

(b) 50 per cent/50 प्रतिशत

21)  Under saline water condition, the most suitable irrigation method is?

लावणीयपानी की दशा में, सबसे उपयुक्त सिंचाई विधि है

(a) Drip method/ बूंद या टपक विधि

(b) Sprinkler method/ बौछारी विधि

(c) Furrow method / कूड विधि

(d) Flood method/ बाढ़कृत विधि

(a) Drip method/ बूंद या टपक विधि

Agriculture MCQ IN Hindi English

2 thoughts on “Agriculture MCQ IN Hindi English (2)”

  1. Advertisements

Leave a Comment

You can only read