PAT Practice Test Agriculture Questions

4.5/5 - (13 votes)

PAT Practice Test Exam Practice 

PAT Practice Test Agriculture Questions

PAT Practice Test Agriculture Questions For All Agriculture Exam

1) The development of small curls in cauliflower is known as
फूलगोभी में छोटे-छोटे फुटकी के विकास को निम्न रूप में जाना जाता है:
1. Whip tail / हिप टेल
2. None of these / इनमें से कोई नहीं
3. Blindness / अंधता (ब्लाइंडनेस)
4. Buttorning / बटर्निग

Buttoning / बटनिंग

2) In a_ system of planting, row to row distance is greater than plant to plant distance.
रोपण की विधि में, पौधे से पौधे की दूरी की तुलना में पंक्ति से पंक्ति की दूरी अधिक होती है।
1. square/ वर्गाकार
2. triangular / त्रिभुजाकार
3. diagonal/ विकणी
4. rectangular/ आयताकार

rectangular / आयताकार

 

 

3) Allowing a field to remain vacant for one or more seasons is called?
एक या एक से अधिक मौसमों के लिए किसी क्षेत्र को खाली रहने देना_ कहलाता है?
1, crop rotation / सस्यावर्तन (फसल चक्र)
2. field fallow / क्षेत्र परती (फील्ड फेल्लो )
3. Monoculture / एकधासस्यन (मोनोकल्चर)
4, multiple cropping / बहुसस्यन (मल्टीपल क्रॉपिंग)

field fallow / क्षेत्र परती (फील्ड फेल्लो )

 

 

4) Potassium is a major nutrient required for?
पोटैशियम _के लिए आवश्यक एक प्रमुख पोषक तत्व है?
1. Cementing synthesis / सीमेंटिंग संश्लेषण
2. Opening and closing of stomata / रंध्र के खुलने और बंद होने
3. Chlorophyll synthesis / पर्णहरित संश्लेषण
4. Protein synthesis / प्रोटीन संश्लेषण

Opening and closing of stormata / रंध्र के खुलने और बंद होने

 

5) Which of the following is a weed of wheat crop during Rabi senson’?
रबी ऋतु के दौरान गेहूं की फसल में से होनेवाला खरपतवार कौन सा है?
1. Motha / मोथा
2. Chenopodium / कोनोपोडियम
3. None of these / इनमें से कोई नहीं
4. Jangali jnwar / जंगली ज्वार

Chenonvdium / कीनोपोडियम

 

6) Which is the common method of irrigation practised in agriculture?
कृषि में सिंचाई की कुशल सामान्य विधि कौन सी है?
1. Surface irrigation / सतही सिंचाई
2. Whip irrigation / सचेतक सिंचाई
3. Sub surface irrigation / उप सतही सिंचाई
4. Sprinkler irrigation / छिड़काव सिंचाई

Surface irrigation / सतही सिंचाई

 

7) Which among the following is a climacteric fruit?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक जनन निवृति (क्लाइमैक्ट्रिक) फल है?
1. Strawberry/ स्ट्रॉबेरी
2. Citrus / साइट्रस (चकोतरा या नीबूवंश)
3. Banana / केला
4. Grapes / अंगूर

Banana / केला

 

8) Coccidiosis is caused by
कॉक्सीडियोसिस _के कारण होता है?
1. virus / विषाणु
2. fungus / कवक
3. protozoa / प्रोटोजोआ
4. bacteria / जीवाणु

protozoa / प्रोटोजोआ

 

9) When the second crop is planted before the harvest of the first crop is called?
जब पहली फसल की कटाई से पहले दूसरी फसल लगाई जाती है, तो उसे _कहा जाता है?
1. relay cropping / अनुपद सस्यन
2. crop rotation/सस्यावर्तन
3. dual cropping/ द्वि सस्यन
4. sequential cropping / अनुक्रमिक सस्यन

relay cropping / अनुपद सस्यन

10) Planting wheat year after year in the same field is known as?

एक ही खेत में साल-दर-साल गेहूँ की रोपाई कहलाती है?

1.Relay cropping / अनुपद सस्यन (रिले फसल)

2.Monocropping / एकल सस्यन

3.Crop rotation / सस्यावरतन

4.Sequential cropping / अनुक्रमिक सस्यन

Monocropping / एकल सस्यन

 

11) Growing different crops in the same area in a sequential season is known as?

एक क्रमिक मौसम में एक ही क्षेत्र में विभिन्न फसलों को उगाने को कहा जाता है?

1.Mixed farming / मिश्रित कृषि

2.Multiple cropping / बहुसस्यन (मल्टीपल क्रोपिंग)

3.Crop rotation / सस्यावर्तन (क्रॉप रोटेशन)

4.Co-operative farming / सहकारी कृषि

Crop rotation / सस्यावर्तन (क्रॉप रोटेशन)

12) Khoa contains ______ of milk fat?

खोया में दुग्ध वसा होता है?

1.30%

2.20%

3.5%

4.10%

30%

 

13) Methylene blue dye reduction test in milk indicates the______. ?

दूध में मेथिलिन ब्लू रजंक अपचयन परीक्षण इंगित करता है?

1. microbial load / सूक्ष्मजीवी भार

2.starch content / स्टार्च मात्रा

3.protein denaturation / प्रोटीन विकृतिकरण

4.fat content / वसा मात्रा

microbial load / सूक्ष्मजीवी भार

 

14) Very few plants grow in clayey soil because it has low?
चिकनी मृदा में बहुत कम पौधे उगते हैं क्योंकि इसमें __ _ कम होती है?
1. air content/ वायु मात्रा
2. carbon dioxide / कार्बन डाइऑक्साइड
3. Water content / जल मात्रा
4. sand particles/रेत कण

air content/ वायु मात्रा

 

15) Pusa Nanha is a variety of?
पूसा नन्हा निम्न की किस्म है?
1. Mandarin/ नारंगी
2. Pineapple / अनानास
3. Papaya / पपीता
4. Banana / केला

Papaya / पपीता

 

16) Pusa Chetki is a variety of  which crop?
पूसा चेतकी _फसल की किस्म है?
1. carrot/ गाजर
2. radish/ मूली
3. ridge gourd / तोरई
4. cucumber/ खीरा

radish/ मूली

 

17) What is the unit for measuring density of soil?
मृदा के घनत्व को मापने की इकाई क्या है?
1. Mgm3
2. m3
3. mm3
4. cm3

Mgm3

 

18) What is the protein content of cow milk?
गाय के दूध में प्रोटीन की मात्रा कितनी होती है?
1. 3.60%
2. 2.7%
3. 1.63%
4. 3.50%

3.50%

 

19) Kangavam breed is considered as a in?
कंगायम नस्ल को एक माना जाता है?
1. Dwarf breed / बौनी (नाटी) नस्ल
2. Dairy-purpose breed/ डेयरी-उद्देश्य वाली नस्ल (डेयरी-पर्पज ब्रीड)
3. Draught-purpose breed/ जुताई-उद्देश्य वाली नस्ल (ड्रॉट-पर्पज ब्रीड)
4. Dual-purpose breed/ द्वि-उद्देश्य वाली नस्ल (ड्यूल-पर्पज ब्रीड)

Draught-purpose breed / जुताई-उद्देश्य वाली नस्ल (ड्रॉट-पर्पज ब्रीड)

 

20) All of the following techniques are household preservation techniques, EXCEPT for?
निम्नलिखित सभी तकनीकें घरेलू परिरक्षण तकनीकें हैं, सिवाय इसके
1. Smoking / धूमन (स्मोकिंग)
2. Dehydration / निर्जलीकरण (डिहाईड्रेशन)
3. Lyophilisation / द्रवस्त्रेहीकरण (लायोफिलाईजेशन)
4. Salting / लवणन (सॉल्टिंग)

Lyophilisation / द्रवनेहीकरण (लायोफिलाईजेशन)

 

21) Rotation of cropsis essential for?
सस्यानुवर्तन _हेतु आवश्यक है?
1. Increasing fertility of soil/ मृदा की उर्वरता बढ़ाने
2. Increasing quality of proteins / प्रोटीनों की गुणवत्ता बढ़ाने
3. Increasing quality of minerals / खनिजों की गुणवत्ता बढ़ाने
4. Getting different kinds of food crops / विभिन्न प्रकार की खाद्य फसलें प्राप्त करने

Increasing fertility of soil /मृदा की उर्वरता बढ़ाने

 

22) A plant growth regulator used to increase the fruit yield in chilly is?
मिर्च में फलों की पैदावार बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाने वाला पादप वृद्धि नियामक है?
1. Gibbserellin/ जिबरेलिन
2. Triacontamol/ टाईएकॉन्टानॉल
3. All of these / ये सभी
4. Cytokinin/ साइटोकिनिन

Triancontamol/ टाईएकॉन्टानॉल

 

23) Which is a tractor-driven implement used for shallow tilling, killing wels and covering the Seeds?
एक ट्रैक्टर चलित उपकरण है जिसका उपयोग उथली जुताई करने, खरपतवार को मारने और बीजों को ढकने के लिए किया जाता है?
1. Planter / बुआई यंत्र (प्लैंटर)
2. Plough/ हुल
3. Harrow / हैरो (हेंगा)
4, Hay Baler/ हे बैलर

Harrow / हैरो (हेंगा)

 

24)_is an infection transmitted by dogs to cattle?
कुत्तों द्वारा मवेशियों में प्रेषित एक संक्रमण है?
1. Ranikhet / रानीखेत
2. Rinderpest/ पशु प्लेग (रिंडरपेस्ट)
3. Rabies/ रेबीज
4. Ringworm/ दाद

Rabies / रेबीज

 

25)_is called as Queen of fodder crop?
को चारे वाली फसल की रानी कहा जाता है?
1. Maize /मक्का
2. Jowar/ चार
3. Lucerne / लुसर्न
4. Berseem/ बरसीम

Lucerne / लुसर्न

 

26) __ _is a form of overhead irrigation?
बौछारी सिंचाई (ओवरहेड इरिगेशन) का एक रूप है?
1. Sprinkler irrigation/ छिड़काव सिंचाई
2. Drip irrigation / ड्रिप सिंचाई
3. Terraced irrigation / सीढ़ीदार सिंचाई
4. Centre pivot irrigation / केन्द्रीय धुरी सिंचाई

Centre pivot irrigation / केन्द्रीय धुरी सिंचाई

 

27)__is NOT related with dry farming?
शुष्क खेती से संबंधित नहीं है?
1.Effective use of available moisture / उपलब्ध आर्द्रता का प्रभावी उपयोग
2. High crop yield / उच्च फसल की उपज
3. Capturing and conservation of moisture / आर्द्रता का अभिग्रहण और संरक्षण
4. Large size of field / मैदान का बड़ा आकार

High crop yield / उच्च फसल की उपज

 

28) A commonly used refrigerant is?

समान्यत:प्रयोग होनेवाला प्रशीतक है?
1. Carbon dioxide / कार्बन डाइऑक्साइड
2. Freon / फ़ेयॉन
3. All of these / ये सभी
4. Liquid nitrogen/ द्रव नाइट्रोजन

Freon / फ़ेयॉन

 

29) Anthrax vaccination starts at?
एंथ्रेक्स का टीकाकरण शुरू होता है?
1. 2nd year of age/2 वर्ष की आयु से
2. 4 months of age / 4 महीने की आयु से
3. 1 year of age/1 वर्ष की आयु से
4. 15 week of age/1 सप्ताह की आयु से

4 months of age/4 महीने की आयु से

 

30) Transplanting is the popular method of crop establishment in?
प्रतिरोपण (ट्रांसप्लांटिंग) निम्न में की जाने वाली सस्य स्थापना की प्रसिद्ध विधि है?
1. Maize / मक्का
2. Groundnut/ मूंगफली
3. Wheat / गेहूं
4. Rice / चावल

Rice / चावल

 

31) High yielding varieties of wheat were primarily developed by the Indian Scientist by crossing traditional varieties with?

गेहूँ की उच्च उपज देने वाली किस्मों को मुख्य रूप से भारतीय वैज्ञानिक द्वारा
पारंपरिक किस्मों को निम्न के साथ क्रॉस (संकरित) करके विकसित किया गया था?
1. European varieties / यूरोपियन किस्में
2. Mexican varieties / मैक्सिकन किस्में
3. African varieties / अफ्रीकन किस्में
4. American varieties / अमेरिकी किस्में

Mexican varieties / मैक्सिकन किस्में

 

32) A critical vitamin for poultry is?
मुर्गी पालन हेतु एक महत्वपूर्ण विटामिन है?
1. Vitamin E/ विटामिन E
2. Vitamin C/ विटामिन C
3. Vitamin K/ विटामिन K
4. Vitamin A/विटामिन A

Vitamin A/ विटामिन A

 

33) Yellowish to brownisli milk is a typical symptom observed in which cattle disease?
दूध का पीलेपन से भूरेपन में बदलना, मवेशियों में देखे जाने वाले किस रोग का विशिष्ट लक्षण है?
1. Mastitis / ऊधशोध (थनैला)
2. Dystokia / कष्ट प्रसव (डायस्टोकिया)
3. Tapeworms infection / फीता कृमि संक्रमण (टेपवर्म इन्फेक्शन)
4. Tympany/ पेट फूलन (टिम्पैनी)

Mastitis / ऊधशोध (थनैला)

 

34) An anti-darkening treatment used on some fruits before drying is?
शुष्कन से पहले कुछ फलों पर प्रयोग किया जाने वाला एंटी-डार्कनिंग उपचार है?
1. Blanching / ब्लांचिग
2. Autoclaving / आटोक्लेव करना
3. Salting / लवणन
4. Sulphuring / सल्फरन

Blanching / ब्लांचिग

 

35) Potassium chloride contains _ _of K.
पोटैशियम क्लोराइड में निहित होता है?
1. 70%
2. 60%
3. 50
49
4. 80

60

 

36) In chain survey, the area is divided into?
श्रृंखला सर्वेक्षण में, क्षेत्र को में विभाजित किया जाता है?
1. rectangle / आयत
2. triangle / त्रिभुज
3. hexagonal / षट्कोणीय
4. square / वर्ग

triangle / त्रिभुज

 

37) Rickets occurs due to the deficiency of?
सूखा रोग (रिकेट्स) निम्न की कमी के कारण होता है?
1. Calcium कैल्शियम
2. Magnesium/ मैग्नेशियम
3. Phosphorus / फ़ॉस्फोरस
4. Iron / आयरन

Calcium कैल्शियम

 

38) Crops that need a lot of water for growth are?
वे फसलें, जिन्हें वृद्धि के लिए बहुत अधिक जल की आवश्यकता होती है, हैं?
1. Rice and Bean / चावल और बीन्स
2. Maize and other grains / मक्का और अन्य अनाज
3. Wheat and Maize /गेहूँ और मक्का
4. Rice and Wheat / चावल और गेहूँ

Rice and Wheat / चावल और गेहूँ

 

39) Crop rotation is essential for?
सस्यावर्तन के लिए आवश्यक है?
1. Increasing fertility of the soil/ मादा की उर्वरता बढ़ाने के लिए
2. Increasing quality of protein / प्रोटीन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए
3. Increasing quality of minerals / खनिजों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए
4. Getting different kinds of Toocl crops / विभिन्न प्रकार की खाद्य फसलें प्राप्त करने के लिए

Increasing fertility of the soil / मादा की उर्वरता बढ़ाने के लिए

 

40) Which among the following is a yellow vein mosaic resistant Bhindi variety?
निम्नलिखित में से कौन-सी पीले रंग की शिरा मोज़ेक प्रतिरोधी भिंडी की किस्म है?
1. Arka Anamika only / केवल अर्क अनामिका
2. Arka Abhay only / केवल अर्क अभय
3. All of these / ये सभी
4. Parbhani Kranti only / केवल परबनी क्रान्ति

All of these / ये सभी

 

41) which along the following is the largest Source of Vitamin C?
निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन C का सबसे बड़ा स्रोत है?
1. Apple / सेब
2. Mango/ आम
3. West Indian cherry / वेस्ट इंडियन चेरी
4. Banana / केला

West Indian cherry / वेस्ट इंडियन चेरी

 

42) Which among the following is a variety of Mandarin orange?
निम्नलिखित में से कौन-सी मंदारिन संतरे (मैंडरिन ऑरेंज) की एक किस्म है?
1. Valencia late / वेलेंसिया लेट
2. Musambi/मौसम्बी
3. Sathgudi / सथगुड़ी
4. Nagpur Santra/नागपुर संतरा

Nagpur Santra/नागपुर संतरा

 

43) Which of the following has the highest crude protein content?
निम्नलिखित में से किसमें सर्वाधिक अपरिष्कृत प्रोटीन घटक होता है?
1. Ground nut cake / मूंगफली की खली में (मूंगफली केक)
2. Soybean cake / सोयाबीन की खली में (सोयाबीन केक)
3. Wheat bran/ गेहूं के चोकर में
4. Rice bran / चावल के चोकर में

Soybean cake / सोयाबीन की खली में (सोयाबीन केक)

 

44) Which of the following is NOT considered as a proximate principle of cattle feeding?
निम्नलिखित में से किसे मवेशियों के आहार का निकटतम सिद्धांत नहीं माना जाता है?
1. Crude fiber/ अपरिष्कृत रेशा (क्रुड फाइबर)
2. Crude protein / अपरिष्कृत प्रोटीन (क्रुड प्रोटीन)
3. Ether extract / ईथर सत्व (ईथर एक्सट्रैक्ट)
4. Pasture / चरागाह

correct Answer :-
* Pasture / चरागाह

 

45) Which of the following is NOT a physiographic factor affecting plant growth?
निम्नलिखित में से कौन-सा पौधे की वृद्धि को प्रभावित करने वाला भूआकृतिक कारक नहीं है?
1. Geological strata / भूगर्भीय स्तर
2. Topography / स्थलाकृति
3. Solar radiation / सौर विकिरण
4. Altitude / उन्नतांश

Solar radiation / सौर विकिरण

 

46) Which of the following disease causes abortion?
निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी गर्भपात का कारण बनती है?
1. TB/ टीबी
2. Coccidiosis / कॉक्सीडियोसिस
3. Brucellosis / ब्रुसेलोसिस
4. Rabics/ रेबीज

Brucellosis / ब्रूसेलोसिस

 

47) Which of the following is a double cut variety of Jowar?
निम्नलिखित में से कौन-सी ज्वार की डबल कट किस्म है?
1. PC-6
2. CO-27
3. IC-136
4. HC-171

CO-27

 

48) Which of the following is a buffalo breed?
निम्नलिखित में से कौन-सी भैंस की एक नस्ल है?
1. Brown Swiss / ब्राउन स्विस
2. Jersey / जर्सी
3. Ongole/ ओंगोल
4. Surti / सुरती

Surti/सुरती

 

49) Which of the following is a Rabi crop?
निम्नलिखित में से कौन-सी रबी फसल है?
1. Maize / ज्वार
2. Groundnut/ मूंगफली
3. Mustard / सरसों
4. Cottori / कपास

Mustard / सरसों

 

50) Which of the following is a trace element?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक सूक्ष्म मात्रिक तत्व (ट्रेस एलीमेंट) है?
1. Calcium/ कैल्शियम
2. Selenium/ सेलेनियम
3. Sodium/ सोडियम
4. Potassium/ पोटैशियम

Selenium/ सेलेनियम

 

51) Which of the following is a fat-soluble vitamin?
निम्नलिखित में से कौन-सा वसा में घुलनशील विटामिन है?
1. Niacin/ नियासिन
2. Vitamin B / विटामिन B
3. Vitamin C/ विटामिन
4. Vitamin K/ विटामिन K

Vitamin K/ विटामिन K

 

52) Which of the following is the CORRECTorder of agricultural practices?
निम्नलिखित में से कौन-सा कृषि पद्धतियों का सही क्रम है?
1. Soil preparation Sowing-irrigation Weeding harvesting मिट्टी की तैयारी-बुवाई-सिंचाई-निराई-कटाई
2. Soil preparation-weeding-sowing irrigation-harvesting मिट्टी की तैयारी-निराई-बुवाई-सिंचाई-कटाई
3. Soil preparation irrigation-sowing-weeding-harvesting मिट्टी की तैयारी-सिंचाई-बुवाई-निराई-कटाई
4. Soil preparation irrigation-weeding-sowing harvesting मृदा तैयारी-सिंचाई-निराई-बुवाई-कटाई

Soil preparation Sowing irrigation Weeding-harvesting मिट्टी की तैयारी-बुवाई-सिंचाई-निराई-कटाई

 

53) Which of the following is an organic pesticide?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक कार्बनिक कीटनाशक है?
1. Zinc phosphate / जिंक फॉस्फेट
2. Neem extract/ नीम का अर्क
3. Blue copper/ नीला तांबा
4. Chlorpyrifos / क्लोरफाइरीफोस

Neem extract / नीम का अर्क

 

54) Which of the following is an organic fertilizer?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक कार्बनिक उर्वरक है?
1. Urea / यूरिया
2. Pcat/ पीट
3. Super phosphate / सुपर फॉस्फेट
4. M0P/एम ओ पी

Peat/पीट

 

55) Which of the following is an inorganic nutrient?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक अकार्बनिक पोषक तत्व है?
1. Calcium/ कैल्शियम
2. Cellulose / सेलूलोज
3. Vitamin / विटामिन
4. Protein / प्रोटीन

Calcium/ कैल्शियम

 

56) Which of the following groups are short any plants?
निम्नलिखित में से कौन-से समूह लघु दिवसीय पौधे हैं?
1. Wheat, soybean and bajra / गेहूँ, सोयाबीन और बाजरा
2, Maize, lobia and bajra/ मक्का , लोबिया और बाजरा
3. None of these / इनमें से कोई नहीं ।
4. Wheat, mustard and gram/ गेहूं, सरसों और चना

Wheat, mustarel and gram/ गेहूं, सरसों और चना

 

57) Which of the following is NOT an implement for intercultivation?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक अंत:सस्यकरण या अंत:कृषि के लिए एक औजार (उपकरण) नहीं है?
1. Rotary weeder/घूर्णी निराई हैरो
2. Wooden plough/ काष्ठ हल
3. Small blacle harrow / लघु फलक हैरो
4. Seed drill/ बीज वपित्र

Sced drill/ बीज वपित्र

 

58) Which of the following elements has NOT been proved to be essential for plants?
निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व पौधों के लिए आवश्यक साबित नहीं हुआ है?
1. Sodium/ सोडियम
2. Molybdenum/मोलिब्डेनम
3. Iron/ लोहा
4. Chlorine / क्लोरीन

Sodium/ सोडियम

 

59) Chlorosis occurs due to the deficiency of?
हरिमाहीनता की कमी के कारण होती है?
1. Calcium/ कैल्शियम
2. Magnesium/ मैग्नीशियम
3. Sodium / सोडियम
4. Chlorine / क्लोरीन

Magnesium/ मैग्नीशियम

 

60) Citrus canker is a disease?
सिट्रस कैंकर एक रोग है?
1. mycoplasma-like organisms (MLO)/माइकोप्लाज्मा -जैसे जीव (एमएलओ)
2. fungal / कवकीय
3. viral/ विषाणु
4. bacterial/ जीवाण्विक

bacterial / जीवाण्विक

 

61) Terracing is an effective method of soil conservation in?
टैरेस बनाना (टैरेसिंग) _में मृदा संरक्षण का एक प्रभावी तरीका है?
1. Hilly areas /पर्वतीय क्षेत्रों
2. Riverine areas / तटवर्ती क्षेत्रों
3. Desert areas / रेगिस्तानी क्षेत्रों
4. plains/ मैदानों

Hilly areas /पर्वतीय क्षेत्रों

 

62) Most of the plants obtain nitrogen from the soil in the form of?
अधिकांश पौधे_ के रूप में मृदा से नाइट्रोजन प्राप्त करते हैं?
1. Nitrites/ नाइट्राइटों
2. Nitric acid / नाइट्रिक अम्ल
3. Nitrates / नाइट्रेटों
4. Free nitrogen gas /मुक्त नाइट्रोजन गैस

Nitrates / नाइट्रेटों

 

63) The mechanical manipulation of soils to provide a favourable condition for the crop growthis?
फसल की वृद्धि के लिए अनुकूल स्थिति प्रदान करने हेतु मृदा की यांत्रिक कार्य-साधन (मैकेनिकल मैनीपुलेशन) है?
1. Overturming / उथलना (ओवरटर्निंग)
2. Tillage / जुताई
3. Digging/ खुदाई
4. Stiring / विलोडून (स्टिरिंग)

Tillage / जुताई

 

64) The critical stages of water requirement in the rice crop are?
चावल के फसल में जल की आवश्यकता के महत्वपूर्ण चरण हैं?
1. Booting only / केवल बूटकरण (बूटिंग)
2. All of these / ये सभी
3. Active tillering and panicle initiation only / केवल सक्रिय कृषक (एक्टिव टिल्लरिंग) और पुष्प गुच्छ बीजारोपण (पैनिकल इनीशिएशन)
4. Flowering and heading only / केवल पुष्पण (फ्लॉवरिंग) और शीर्ष (हेडिंग)

All of these / ये सभी

 

65) The hexagonal system of planting accommodates _more plants than the square method?
रोपण की षटकोणीय प्रणाली वर्गाकार विधि की अपेक्षा_अधिक पौधे समायोजित करती है?
1. 30%
2. 20%
3. 15%
4. 25%

15%

 

66) The process of removal of undesirable plants is known as?
अवांछनीय पौधों को हटाने की प्रक्रिया को निम्न रूप में जाना जाता है?
1. Weeding / निराई
2. Seeding / बीज बोना
3. Threshing / गाहना (श्रेसिंग)
4. Winnowing / ओसाई (विन्नोइंग)

Weeding / निराई

 

67) The minimum distance (feet) needed between a chick and the grower shed should be?
चिक (चूज़ा) और ग्रोअर शेड के बीच की न्यूनतम दूरी (फुट में होनी चाहिए?
40
50
20
30

50

PAT Practice Test Agriculture Questions

68) The characteristic symptom for Johne’s disease in cattle is?
मवेशियों में जोन (जोहे) रोग का विशिष्ट लक्षण है?
1. Chronic salivation / दीर्घकालिक लारस्रवण
2. Chronic diarrhoea/दीर्घकालिक अतिसार
3. Mouth vesicles / मुख छाले (पुटिका)
4. Limb stiffness / अंग कड़ापन

Chronic diarrhoea/ दीर्घकालिक अतिसार

 

69) The most destructive pest of onion is?
प्याज का सबसे विनाशकारी कीट है?
1. Thrips / थ्रिप
2. Mite / घुन
3. Whiteflies / सफ़ेद मक्खी
4. Aphids/ एफिड

Thrips / थ्रिप

 

70) The albumen percentage in chicken egg is?
मुर्गी के अंडे में एल्ब्यूमिन (अंडे की सफेदी) प्रतिशत होता है?
1. 30%
2. 10%
3. 58%
4, 15%

58%

 

71) The floating aquatic weeds are removed by?
तैरने वाले जलीय खरपतवार निम्न के द्वारा हटाये जाते हैं?
1. Dredging / निकर्षण (ड्रेडिंग)
2. Cutting/ कटाई (कटिंग)
3. Chaining/ श्रृंखलन (चैनिंग)
4, Mowing / घास काटना (माउविंग)

Chaining / श्रृंखलन (चैनिंग)

 

72) The Langshan chicken breel belongs to?
लैंगशन मुर्गे की नस्ल निम्नलिखित से संबंधित है?
1. Mediterranean class /भूमध्यसागरीय वर्ग
2. English class / अंग्रेजी वर्ग
3. Asiatic class / एशियाई वर्ग
4. American class / अमेरिकी वर्ग

Asiatic class / एशियाई वर्ग

 

73) The respective proportion of sand, silt and clay in loany soil is?
दोमट मृदा में रेत, गाद और चिकनी मृदा का संबंधित अनुपात होता है?
1. 20:20:60
2. 40:40:20
3, 40:30:30
4, 30:30:40

40:40:20

 

74) The botanical name of mango is?
आम का वानस्पतिक नाम है?
1. Mangifera indica मैगीफेरा इंडिका
2. Ziziphats mauritiuna / जिजीफस मोरीसियाना
3. Carica puparyu / कैरिका पापाया
4. Piunica granattam / प्यूनिका ग्रैनेटम

Mangifera indica/ मैगीफेरा इंडिका

 

75) The lowest category of soil classification is?
मृदा वर्गीकरण की निम्नतम श्रेणी है?
1. Order / क्रम (ऑर्डर)
2. Family / कुल (फैमिली)
3. Series / श्रेणी (सीरिज)
4. Great group/ वृहद समूह (ग्रेट ग्रुप)

Series / श्रेणी (सीरिज)

 

76) The Central Research Institute for Dry-land Agriculture (CRIDA) is located at _?
केन्द्रीय बारानी कृषि अनुसन्धान संस्थान (सेंट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर ड्राइ लैंड एग्रीकल्चर) (CRIDA) में स्थित है?
1. Bengaluru / बेंगलुरू
2. Delhi / दिल्ली
3, Nagpur / नागपुर
4. Hyderabad/हैदराबाद

llyderabad / हैदराबाद

 

77) The instrument used to measure the total soluble solids in fruit juices is?
फलों के रस में कुल विलयशील ठोस पदार्थों को मापने के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला उपकरण है?
1. Spectrometer / स्पेक्ट्रोमीटर
2. None of these / इनमें से कोई नहीं
3. Penetrometer / पेनिट्रोमीटर
4. Refractometer / रिफ़ेक्ट्रोमीटर

Refractometer/ रिफ़ेक्ट्रोमीटर

 

78) The milk alcohol alizarin test indicates_?
दुग्ध एल्कोहल अलिज़रीन परीक्षण__ _इंगित करता है?
1. acidity / अम्लता
2. formalin/ फॉर्मेलिन
3. starch/ स्टॉर्च
4. chloride / क्लोराइड

acidity / अम्लता

 

79) The optimum carbon dioxide level (percentage) in an egg setter should be?
एक अंडे के सेटर में इष्टतम कार्बन डाइऑक्साइड स्तर (प्रतिशत में) होना चाहिए?
1. Below 16/1% से कम
2. Below (0.5% / 0.5% से कम
3. Below 2% / 2% से कम
4. 3%

Below 0.5%/ 0.5% से कम

 

80) The lates of papaya collected for industrial use is known as?
औद्योगिक उपयोग के लिए एकत्रित पपीते के रबडक्षीर (लैटेक्स) को निम्न प्रकार से जाना जाता है?
1. All of these /ये सभी
2. Caricain / कैरीकेन
3. Papain/पपेन
4. Piperine / पिपेरीन

Papain/पपेन

 

81) The equipment which is used to find the density of milk is?
दूध के घनत्व को ज्ञात करने हेतु जिस उपकरण का प्रयोग किया जाता है वह निम्न है?
1, Graphometer / ग्रेफोमीटर
2. Seismometer/सिस्मोमीटर
3. Colorimeter / कोलोरीमीटर
4. Lactometer / लैक्टोमीटर

Lactometer / लैक्टोमीटर

 

82) The study of fruit growing science is known as?
फलोत्पादन विज्ञान के अध्ययन को कहते हैं?
1. Pomology / पोमोलॉजी
2. Olcriculture / ऑलेरीकल्चर
3. Silviculture / सिल्वीकल्चर
4. Floriculture / फ्लोरिकल्चर

Pomology/ पोमोलॉजी

 

83) The aim of plant breeding is to produce?
पादप प्रजनन का उद्देश्य निम्न का उत्पादन करना है?
1. All of these /ये सभी
2. Iligh yielding varieties only / केवल उच्च उपज देने वाली किस्में
3. Early maturing varieties only / केवल शीघ्र परिपक्व होने वाली किस्में
4. Disease free varieties only / केवल रोग मुक्त किस्में

All of these / ये सभी

 

84) The commercial propagation method followed for roses is?
गुलाबों के लिए प्रयुक्त की जाने वाली व्यावसायिक प्रवर्धन विधि निम्नलिखित है?
1. T budding/T मुकुलन
2. Patch budding / पैच (चकती) मुकुलन
3. Air layering / वायु परतन
4. Ring budding/ रिंग (वलय) मुकुलन

Correct Answer :-
* T budding/T मुकुलन

 

85) The recurrent succession of crops on the same piece of the land citier in a year or over a longer period of time is kn0wn as?
भूमि के एक ही हिस्से पर, एक वर्ष में या अधिक समययावधि पर फसलों का पुनरावर्ती अनुक्रम कहलाता है?
1, None of these / इनमें से कोई नहीं
2. Cropping pattern / सस्यक्रम पद्धति (क्रॉपिंग पैटर्न)
3. Cropping system/ सस्यक्रम प्रणाली (क्रॉपिंग सिस्टम)
4. Crop rotation / सस्यावर्तन (क्रॉप रोटेशन)

Crop rotation / सस्यावर्तन (क्रॉप रोटेशन)

 

86) laemorrhagic disease occurs due to the lack of?
रक्तस्रावी रोग निम्न की कमी के कारण होता है?
1. Vitamin C/ विटामिन C
2. Vitamin K/ विटामिन
3. Vitamin E / विटामिन E
4. Vitamin D/ विटामिन D

Vitamin K/ विटामिन K

 

87) Directorate of Onion and Garlic Research in India is situated at?
भारत में प्याज और लहसुन अनुसंधान निदेशालय निम्न स्थान पर स्थित है?
1. Pune / पुणे
2. Nasik / नासिक
3. Bangalore / बंगलौर
4. Mumbai/ मुंबई

Pune / पुणे

 

88) Paneer contains _of protein?
पनीर में _प्रोटीन होता है?
1. 10-20%
2. 5-10%
3. 30-35
4, 22-26%

22-26%

 

89) The crop cultivated from June-July to 0ctober is called_
जून-जुलाई से अक्टूबर तक की गई फसल को _कहा जाता है?
1. Zaid crop / जायद फसल
2. Rabi crop / रबी फसल
3. None of these / निम्न में से कोई नहीं
4. Kharif crop/ खरीफ फसल

Kharif crop/ खरीफ फसल

 

90) The pigment responsible for green colour of plant leaves is?
पौधों की पत्तियों के हरे रंग के लिए उत्तरदायी वर्णक है?
1. Chlorophyll/ पर्णहरित (क्लोरोफिल)
2. Xanthophyll/ पर्णपीत (जैथोफिल)
3. Carotenoid/ कैरोटिनॉइड
4. Blue-green algae/नील-हरित शैवाल

Chlorophyll / पर्णहरित (क्लोरोफिल)

 

91)Which is the process in which C02 and water are converted into carbohydrates in the presence of sunlight?
एक प्रक्रिया है जिसमें सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में, co, और जल, कार्बोहाइड्रेट में रूपांतरित हो जाते हैं?
1. None of these / इनमें से कोई नहीं
2. Respiration/ श्वसन
3. Metabolism/चपापचय
4. Photosynthesis / प्रकाश संश्लेषण

Photosynthesis / प्रकाश संश्लेषण

 

92) The nutrients required in large quantity are known as,__nutrients?
बड़ी मात्रा में आवश्यक पोषक तत्वों को पोषक तत्व कहा जाता है?
1. micro/ सूक्ष्म
2. small/ लघु
3. basic / मूल
4. macro / वृहत्

macro / वृहत्

 

93) The system of cropping in which grasses are allowed to grow in interspaces of trees is known as?
सस्यन (क्रॉपिंग) प्रणाली जिसमें वृक्षों के अन्तरालों में घास को बढ़ने दिया जाता है, वह कहलाती है?
1. Sod culture /सतृणभूमि शस्य (सॉड कल्चर)
2. Cover cropping/ आच्छादन सस्यन (कवर क्रॉपिंग)
3. Mixed cropping/ मिश्रित सस्यन (मिक्स्ड क्रॉपिंग)
4. Mulching / पलवारना (मल्चिंग)

Sod culture / संतृणभूमि शस्य (सॉड कल्चर)

 

94) Penicillin was discovered by?
पेनिसिलिन की खोज इनके द्वारा की गई थी?
1. Alexander Fleming / अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
2. Winogradsky / विनोग्रेड्स्की
3. Waksman / वेक्समैन
4. Robert Koch/ रॉबर्ट कोच

Alexander Fleming / अलेक्जेंडर फ्लेमिंग

 

95) A potato variety which is resistant to cyst nematode is?
पुटी सूत्रकृमि (सिस्ट नेमाटोड) के लिए प्रतिरोधी एक आलू किस्म है?
1. Kutri Swarna / कुफरी स्वर्ण ।
2. Kufri Jawahar / कुफरी जवाहर
3. Kufri Jyoti/ कुफरी ज्योति
4. Kutri Sindhuri / कुफरी सिन्दूरी

Kufri Swarna / कुफरी स्वर्ण

 

96) Which of the following nutrients is essential for the seed development?
बीज के विकास के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा पोषक तत्व आवश्यक है?
1. Zinc / जिंक
2. Phosphorus / फॉस्फोरस
3. Nitrogen/ नाइट्रोजन
4. Molybdenum/ मोलिब्डेनम

Plhosphorus / फॉस्फोरस

PAT Practice Test Agriculture Questions

97) Which of the following is a micro-organism?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक सूक्ष्म-जीव है?
1. Bacteria / जीवाणु
2. Snails / घोंघा
3. Mites/ घुन (माइट)
4. Millipedes / सहस्त्रपाद (मिलीपीड)

Bacteria / जीवाणु

 

98) The term ‘AGMARK’ is associated with thes?
शब्द ‘एगमार्क’ निम्न से संबंधित है?
1. Quality of vegetable production/ सब्जियों के उत्पाद की गुणवत्ता
2. Quality of agricultural products / कृषि उत्पादों की गुणवत्ता
3. Quality of egg production/ अंडा उत्पादन की गुणवत्ता
4. Quality of milk production/ दुग्ध उत्पादन की गुणवत्ता

Quality of agricultural products / कृषि उत्पादों की गुणवत्ता

 

99) The optimum concentration of pectin in fruit extract required to produce a good quality jelly is?
एक अच्छी गुणवत्ता वाली जेली का उत्पादन करने हेतु आवश्यक फलों के अर्क में पेक्टिन की अनुकूलतम सांद्रता__होती है?
1. 3-4%
2. 5-6
3. 1.5-20
4. 0.5-16

0.5-16

 

100) Tongue grafting is a modified form of?
जीभी कलम बंधन (टंग ग्राफ्टिंग), ____का एक संशोधित रूप है?
1. Inarching / भेटकलम बंधन (इनआर्किंग)
2. Whip grafting / तराशी कलम बंधन (हिप ग्राफ्टिंग)
3. Saddle grafting / काठी-कलम बंधन (सैडुल ग्राफ्टिंग)
4. Wedge grafting / फन्नी कलम बंधन (वेज ग्राफ्टिंग)

Whip grafting / तराशी कलम बंधन (व्हिप ग्राफ्टिंग)

PAT Practice Test Agriculture Questions

More Previous  Year Paper Open

2 thoughts on “PAT Practice Test Agriculture Questions”

  1. Advertisements

Leave a Comment

You can only read