Entomology MCQ Hindi – 9

2.5/5 - (2 votes)

Entomology MCQ Hindi – 9

Entomology MCQ Hindi - 9

   MCQ on Agriexam.com

Agriculture MCQ Study

[google-translator]

Agriexam Daily Quiz

 

Q.1: निम्नलिखित में से कौन-सा जीवाणु फॉस्फोरस-घोलक है?

  1. सूडोमोनास स्ट्राटा
  2. राइजोबियम फैजिओली
  3. एजोटोबैक्टर पस्पाली
  4. उपर्युक्त में से कोई नहीं।

Answer: 1

 

Q.2: रेतन (Rasping) या टुकड़ों में खुरचने/ काटने के प्रकार (Type) के मुखांग (Mouth parts) पाए जाते हैं?

  1. माहू (Aphids) में
  2. थ्रिप्स (Thrips) में
  3. फुदकों (Jassids) में
  4. भृगों (Beetles) में

Answer: 2

 

Q.3: निम्नलिखित में से कौन-सा एक पदार्थ, पीड़कनाशी का छिड़काव करने से पहले हस्त फुहारक का अंशांकन करने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है?

  1. अलसी का तेल
  2. सरसों का तेल
  3. जल
  4. केरोसीन का तेल

Answer: 3

 

Q.4: विशिष्ट खेती (Specialised farming) एक उदाहरण है?

  1. खेती के प्रकार (Types of farming) का
  2. खेती की पद्धति (Systems of farming) का
  3. पूँजी बहुत खेती (Capitalistic Farming) का
  4. उपर्युक्त में से कोई नहीं।

Answer: 1

 

Q.5: एक कृषक को अपनी गन्ना की फसल पर साइपरेसी जाति और द्विबीजपत्री खरपतवारों के नियंत्रण के लिए शाकनाशी का चुनाव करना है। इसकी मूढ़ी फसल के बाद खरीफ में टैंचा और रबी में मसूर बोई जाती है। इस मामले में चुना जानेवाला शाकनाशी होगा?

  1. ऐट्रासजीन
  2. डालॉपन
  3. डाइयूरॉन
  4. 2,4-D

Answer: 1

 

Q.6: लाइकेन का सबसे अच्छा उदाहरण है?

  1. कवक + जीवाणु
  2. शैवाल + वनस्पति
  3. शैवाल व कवक से बना थैलोफाइट
  4. वाइरस

Answer: 3

 

Q.7: संपूर्ण उत्पाद वक्र पर विभक्त बिंदु की संगति है?

  1. सीमांत उत्पाद-वक्र के अधिकतम से
  2. औसत उत्पाद-वक्र के अधिकतम से
  3. संपूर्ण उत्पाद-वक्र के अधिकतम से
  4. सीमांत उत्पाद-वक्र के न्यूनतम से

Answer: 1

 

Q.8: लाल रोमिल इल्ली का उग्र प्रकोप निम्नलिखित परिस्थितियों के किस एक समूह में होता है?

  1. उच्च तापमान और कम मृदा आर्द्रता
  2. उच्च तापमान और उच्च मृदा आर्द्रता
  3. कम तापमान और उच्च मृदा आर्द्रता
  4. कम तापमान और कम आर्द्रता

Answer: 1

 

Q.9: निमेटोड (Nematodes) किस वर्ग में आते हैं?

  1. सिम्बियाटिक नाइट्रोजन फिक्स्चर (Symbiotic nitrogen fixture)
  2. नीले हरे शैवाल (Blue Green Algae)
  3. पादप परजीवी (Plant parasites)
  4. इन्सेक्ट-पेस्ट्स (Insect-pests)

Answer: 3

 

Q.10: पिक बॉल वर्म, ग्रे वीविल, रेड़ बग तथा डस्टी बग कीट?

  1. कपास के
  2. जूट के
  3. सूर्यमुखी के
  4. गन्ना के

Answer: 1

In Agriexam.com Agriculture MCQ Study for Exams Like IBPS- AFO (Agriculture Field Officer) Iffco, Kribhco, NFL, NSC, ICAR-JRF/SRF/ ARS, IARI, TNAU, RAEO, RHEO, ADO, SADO, DDA,  ADA, MP Vyapam (PEB), FCI, ASRB, ARS, B.Sc. Agriculture Exam, M.sc. Agriculture Exam, University Exam, KVK Agriculture Supervisor ,Assistant Agriculture Officer, Central Warehouse Corporation , Food Corporation of India, And Other Agricultural Exam.

Entomology MCQ Hindi – 9

More Quiz Click Here
More Agriculture Study Click Here

 

Leave a Comment

You can only read