Agriculture Current Affairs July

Rate this post

Agriculture Current Affairs

Agriculture Current Affairs July

July Month 2017

Agriculture Question and Answer in Hindi
Hindi

Agriculture Current Affairs

Ans.
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने किस ऐप को लॉन्च किया है इंडिया क्वेक
नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के गुणवत्ता चिन्ह ‘Logo’ को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने किस स्थान से लांच किया कृषि भवन नई दिल्ली
स्व-सहायता समूह से संबंधित “आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस” योजना किस मंत्रालय ने प्रारंभ की है ग्रामीण विकास मंत्रालय
अत्यधिक लचीले और मजबूत कृत्रिम रेशों का विकास किस देश के वैज्ञानिकों ने किया है
 (यह कृत्रिम रेशा हाइड्रोजेल नामक पदार्थ से बना है जो लगभग 98% पानी है तथा शेष 2%सिलिका और सेल्यूलोज से बने होते हैं) (agriexam.com)
ब्रिटेन
तमिलनाडु के अन्न भंडार कहे जाने वाले कावेरी डेल्टा मे किए गए शोध के अनुसार यहां के क्षेत्रफल में कितने % कमी आ गई है 20%
किस राज्य में कृषि आय को बढ़ाने के लिए एकीकृत होर्टी वानिकी मॉडल को मंजूरी प्रदान की गई है पंजाब
भारत ने किस​ देश में सौर परियोजना प्रारंभ की है  मिस्र
गोमूत्र के फायदे के बारे में रिसर्च करने के लिए केंद्र सरकार ने एक समिति बनाई है  समिति में कितने Member है 19 
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) ने किस नदी के नजदीक के क्षेत्रों को No-Development​ जोन घोषित किया है  गंगा
हरियाणा राज्य की कितनी गौशालाओं में बायोगैस संयंत्र स्थापित किए जाएंगे
 (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पद्धति के तहत) (agriexam.com)
 437
किस राज्य की सरकार ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों को खत्म कर बड़ा राज्य स्तरीय सहकारी बैंक बनाने का निर्णय लिया है छत्तीसगढ़
सरकार में चीनी पर आयात शुल्क बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दिया है 50%
अमेजन को भारत में फूड प्रोडक्ट की रीटेल बक्री के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के तहत कितने रुपए की मंजूरी मिली है 50 करोड़ डॉलर
छत्तीसगढ़ राज्य ने बर्ष 2017 में  कितने पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है 8 करोड़
महाराष्ट्र राज्य की कृषि ऋण माफी योजना के कार्यान्वयन के लिए बनी समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया है सुभाष देशमुख


Agriculture Current Affairs
Ans.
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री ने किस स्थान पर मक्का आधारित प्रथम मेगा फूड पार्क की आधारशिला रखी है  कपूरथला Punjab
इसको टोक्यो इंश्योरेंस कंपनी से इफको ने कितने प्रतिशत हिस्सेदारी विनिवेश किया है (वर्तमान में IFFCO का share 51%) 23%
 केंद्र सरकार ने 6 जुलाई 2017 को भारत को एवियन इंफ्लुएंजा से मुक्त घोषित किया है इस बीमारी का अन्य नाम है (agriexam.com) बर्ड फ्लू
खाद्य पदार्थों की जांच के लिए तेलंगाना राज्य ने कितने विशेष कार्यबल (STF) स्थापित करेगी 16
वन महोत्सव की शुरुआत किस वर्ष से हुई थी 1950
भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान किस शहर में स्थित है पुणे
किस राज्य सरकार ने अगले वित्त वर्ष से कृषि बजट को अलग से पेश करने का निर्णय लिया है तेलंगाना
भूख की समस्या पर काम करने वाले किस सामाजिक  कार्यकर्ता को ब्रिटिश महारानी के यंग लीडर अवार्ड से सम्मानित किया गया है अंकित कवात्रा
केंद्र सरकार ने उर्वरक पर GST दर को 12 प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है 5%
केंद्र सरकार ने ट्रैक्टर पार्ट्स पर GST दर को 28 प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है 18%
पशुओं के लिए देश का पहला ब्लड बैंक किस राज्य में बनाया जाएगा उड़ीसा
डेयरी किसानों को कर्ज देने के लिए lactalis Group के तिरुमला Dairy product  ने किस बैंक के साथ tie-up किया है (agriexam.com) SBI

 

Note :- इस माह के बाकी के क्वेश्चन भी इसमें आने वाले समय में add हो जाएंगे. आप इस वेबसाइट पर update रहें

(In English Coming soon)

18 thoughts on “Agriculture Current Affairs July”

  1. Advertisements

Leave a Comment

You can only read