Agriculture Current Affairs June

Rate this post

Agriculture Current Affairs

Agriculture Current Affairs June

June Month 2017

Agriculture Question and Answer in Hindi
Hindi

Agriculture Current Affairs

Ans.
ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में हाल ही में हिंदी के किन दो शब्दों को शामिल किया गया है  चना और चना दाल
जल संरक्षण के लिए भारत और किस देश ने समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं (agriexam.com) इजराइल
वित्तीय वर्ष 2016-17 में राज्यों का वित्तीय घाटा कितने करोड़ रुपए पहुंच गया है
 4.9 लाख करोड़
एसोचैम के अनुसार भारत को 2050 तक कचरे से निपटान के लिए कितनी भूमि की आवश्यकता होगी 88² km
कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए “मुखबिर” योजना किस राज्य ने प्रारंभ की है UP
भारतीय बांस का सर्वाधिक निर्यात किस देश में होता है जर्मनी
जापान में किस भारतीय को कृषि माइक्रोबायोलॉजिस्ट के “पर्यावरण पुरस्कार” 2017 से सम्मानित किया गया श्रीहरी चंद्राघाटगी
देश का पहला खुले में शौच मुक्त राज्य कौन सा है सिक्किम
किस राज्य की राज्य सरकार ने नई सौर ऊर्जा नीति को मंजूरी दी है जो 10 वर्षों के लिए प्रभावी रहेगी छत्तीसगढ़
किस देश की संसद ने 2045 तक पूरी तरह देश से कार्बन उत्सर्जन खत्म करने के लिए बिल पास किया स्वीडन
केंद्रीय रेशम बोर्ड  ने हाल ही में किस जगह क्षेत्रीय रेशम केंद्र खोलने की घोषणा की है गोरखपुर
106वां अंतरराष्ट्रीय श्रम सम्मेलन 2017 कहां आयोजित किया गया था (agriexam.com) जिनेवा


Agriculture Current Affairs

Ans.
विश्व मरुस्थलीकरण तथा सूखा रोकथाम दिवस किस तिथि को मनाया जाता है 17 जून
पशु स्वास्थ्य कृषि अनुसंधान सिंचाई और जलवायु परिवर्तन के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौते को मंजूरी दी है (agriexam.com) फिलिस्तीन
किस जिले को ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मनरेगा मैं उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना है नालंदा बिहार
कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात और विकास के लिए APEDA सर्वोच्च संस्थान है यह किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है वाणिज्य मंत्रालय
KSIDC मेगा फूड पार्क का निर्माण कहां किया जा रहा है (agriexam.com) पलक्कड केरल
किस राज्य सरकार ने किसानों के पूर्ण कर्ज माफी की घोषणा की है महाराष्ट्र
“बेटी के साथ सेल्फी” योजना की शुरुआत किसके द्वारा की गई थी सुनील जगलान
राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है शरद कुमार जैन
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने किस जगह MITS मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया रायगढ़ उड़ीसा
किस भारतीय मंत्री को डब्ल्यूएचओ द्वारा वर्ल्ड “No Tobacco Day” अवार्ड से सम्मानित किया गया है जेपी नड्डा


Note :- इस माह के बाकी के क्वेश्चन भी इसमें आने वाले समय में add हो जाएंगे. आप इस वेबसाइट पर update रहें

(In English Coming soon)

5 thoughts on “Agriculture Current Affairs June”

  1. कृषि करंट अफेयर्स उपलब्ध कराने के लिए बहुत-२ धन्यवाद्।
    आईबीपीएस कृषि अधिकारी एग्जाम से सम्बंधित सामग्री कृषि समसामयकी भी उबलब्ध कराने की कृपया करें।

    Reply
  2. Advertisements

Leave a Comment

You can only read